उपचुनाव: गोरखपुर में 47.45 और फूलपुर में 38 फीसदी मतदान

Update:2018-03-11 18:56 IST

लखनऊ : उपचुनाव में गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह ठंडा दिखा। वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। गोरखपुर में सिर्फ 47.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि फूलपुर में मतदान 38 फीसदी तक सिमट कर रह गया है।

ये भी देखें :कहानी उस गोरखपुर की जिसने पहले थामा पंजा फिर ओढ़ ली ‘भगवा चुनर’

सन 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर संसदीय सीट पर कुल 54.62 फीसदी वोटिंग हुई थी। पर उपचुनाव में यह आंकड़ा 47.45 प्रतिशत पर आकर थम गया है। फूलपुर संसदीय सीट पर वोटिंग प्रतिशत 37.39 फीसदी रहा। जबकि पिछले चुनाव में यह 50.19 प्रतिशत था। बहरहाल, अब सबकी नजर 14 मार्च को आने वाले रिजल्ट पर है। देखा जाए तो अकेले फूलपुर क्षेत्र में 80 फीसदी ग्रेजुएट वोटर हैं। पर वहां सिर्फ 21 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाला।

वहीं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगरा में कहा कि बीते कई सालों से प्रदेश में उपचुनावों में लगातार गिरता वोटिंग प्रतिशत चिंता का विषय है। दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि जो भी फैसला इन उपचुनावों का आएगा उसे लोकतंत्र के तहत स्वीकारना भी चाहिए।

Tags:    

Similar News