भीमा-कोरेगांव हिंसा: कोर्ट ने वरवरा राव को भेजा न्यायिक हिरासत में

Update:2018-11-18 18:00 IST

पुणे : भीमा-कोरेगांव कांड में आरोपी ऐक्टिविस्ट वरवरा राव को पुणे सेशंस कोर्ट ने 26 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आपको बता दें, कोर्ट ने राव को उनके हैदराबाद स्थित घर में नजरबंद किया हुआ था, इसके बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ने राव को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी देखें :माया के लिए बिना मांगी मुराद बना कोरेगांव : सियासत की धार तेज कर रही बसपा

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

पुलिस ने वरवरा राव को पुणे कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने राव को 26 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने राव की जमानत याचिका को खारिज कर दी है।

ये है मामला

वरवरा राव को पुणे पुलिस ने माओवादियों से संबंध होने के कारण गिरफ्तार किया था। राव के साथ ही अरुण फेरेरा, वर्नोन गॉनसैल्विस, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा को गिरफ्तार किया गया था।

Tags:    

Similar News