आगरा/मुरादाबादः कैराना और कांधला से हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे पर गरमाई सियासत के बीच अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) दावा कर रही है कि यूपी के और जिलों से भी हिंदू पलायन कर रहे हैं। संगठन ने बीते दिनों कहा था कि सहारनपुर के देवबंद से 40 हिंदू परिवारों ने पलायन किया है। वहीं, शनिवार को वीएचपी की ओर से ये दावा किया गया कि आगरा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर से भी तमाम हिंदू पलायन कर गए हैं।
आगरा के किन इलाकों से पलायन का दावा?
-वीएचपी के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने 300 से ज्यादा परिवारों के पलायन का दावा किया है।
-वीएचपी के मुताबिक बिल्लौचपुरा से 30 और लोहामंडी से 350 से ज्यादा हिंदू परिवारों का पलायन हुआ है।
-संगठन के मुताबिक आने वाले दिनों में और इलाकों से पलायन की लिस्ट वह जारी करेगी।
क्या कहना है बिल्लौचपुरा के लोगों का?
-newztrack.com ने बिल्लौचपुरा से पलायन के दावों की हकीकत जानने की कोशिश की।
-80 साल की महिला ने बताया कि बहू-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है।
-एक अन्य शख्स के मुताबिक कई साल से दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं।
-इस शख्स ने कहा कि कुछ कहेंगे तो दबंग परेशान करेंगे, साथ ही पुलिस-प्रशासन भी पीछे पड़ जाएगा।
-एक अन्य शख्स का कहना था कि खास समुदाय के कुछ लोग दबंगई करते हैं, वह घर बेचकर जाना चाहते हैं, लेकिन रेट सही नहीं मिल रहा।
मुरादाबाद में वीएचपी ने क्या दावा किया?
-वीएचपी के संयुक्त मंत्री सुरेंद्र जैन ने हिंदुओं के पलायन पर नई लिस्ट जारी की।
-इसमें बताया गया है कि संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर से भी हिंदुओं का पलायन हुआ है।
-पूर्व गवर्नर टीवी राजेश्वर की ओर से हिंदुओं की हालत पर गृह मंत्रालय को चिट्ठी भेजे जाने का दावा किया।
-सरकारों पर वोट की राजनीति की वजह से खास समुदाय को संरक्षण देने का सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया।
-सपा सरकार को चेतावनी दी कि समाज मुजफ्फरनगर दंगों का इतिहास नहीं दोहराना चाहता है।