एंटीगाः पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 1 विकेट पर 21 रन बनाए। अभी भी मेजबान टीम भारत से 302 रन पीछे है। इससे पहले भारत के पहली पारी में बनाए 566 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 243 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा।
तीसरे दिन ये हुआ
-मेजबान टीम ने पहली पारी 1 विकेट पर 31 रन से खेलना शुरू किया।
-90.2 ओवर में ही उसकी पहली पारी 243 रन पर सिमट गई।
-विंडीज की तरफ से ब्रेथवेट ने 74, शेन डोरिक ने नाबाद 57 और कैप्टन जेसन होल्डर 36 रन बना सके।
-भारत के मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 4-4 विकेट झटके। अमित मिश्रा ने भी 2 विकेट हासिल किए।
विंडीज गंवा सकती है मैच
-दूसरी पारी में क्रेग ब्रेथवेट सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। उन्हें ईशांत ने लेग बिफोर कर दिया।
-इस तरह अब मेजबान टीम को बाकी 9 विकेट संजोने हैं और दो दिन का खेल बचा हुआ है।
-ऐसे में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की पराजय फिलहाल होती दिख रही है।