पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता यशवंत सिन्हा ने बुधवार (11 अक्टूबर) को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, कि 'सरकार ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर लगे आरोपों का बचाव कर अपना उच्च नैतिक आधार खो दिया है।'
एक टीवी चैनल से बात करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा, 'मैं इस मामले की योग्यता पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि यह जांच का विषय है। लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री इस मामले में मैदान में कूदे हैं .... वह एक केंद्रीय मंत्री हैं, न कि जय शाह के चाटर्ड अकाउंटेंट।' सिन्हा का इशारा पियूष गोयल की तरफ था, जिन्होंने इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
ये भी पढ़ें ...यशवंत बोले- जिस दिन BJP से निकाला जाएगा, वह सबसे खुशी का दिन होगा
ऐसा नहीं होना चाहिए था
यशवंत सिन्हा ने इसके अलावा अतिरिक्त महाधिवक्ता तुषार मेहता को जय शाह का मामला लेने की अनुमति देने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'इसे टाला जा सकता था और ऐसा नहीं होना चाहिए था। जिस विशेष परिस्थिति में अतिरिक्त महाधिवक्ता को संबंधित व्यक्ति के बचाव की अनुमति दी गई है, उससे भी कई मुद्दे खड़े होते हैं और मेरी समझ से इससे भी बचा जाना चाहिए था।'
वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके सिन्हा ने कहा, 'इन सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि इतने और सालों में जो हमने उच्च नैतिक जमीन तैयार की थी, उसे खो दी है।'
ये भी पढ़ें ...यशवंत सिन्हा ने दिया मोदी को जवाब, शल्य नहीं भीष्म हूं मैं
ये था मामला
बता दें, कि जय शाह की कंपनी ने कथित रूप से साल 2015 में 80 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया था, जबकि इसके पिछले साल कंपनी का कारोबार महज 50,000 रुपए था।
ये भी पढ़ें ...क्या PM मोदी ने यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी को बताया ‘शल्य’?
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
सरकार ने उच्च नैतिक जमीन खो दी है
सिन्हा से जब यह पूछा गया, कि क्या इस मामले ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाया है? तो उनका जवाब था 'मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता। लेकिन एक घटना हुई है। आपकी प्रतिक्रिया ही यह तय करती है कि आप अभी भी उच्च नैतिक जमीन रखते हैं या छोड़ चुके हैं। जिस तरीके से हमारी पार्टी और सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। ऐसा प्रतीत होता है कि उच्च नैतिक जमीन खो चुकी है।'
ये भी पढ़ें ...जेटली के तंज पर यशवंत बोले- यदि मैं नौकरी मांगता तो वो उस जगह नहीं होते
मीडिया को दबाने की कोशिश से बचाना चाहिए
यह पूछे जाने पर कि जिस वेबसाइट ने यह खबर प्रकाशित की थी, उस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। सिन्हा ने कहा, 'मीडिया लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण अभिन्न अंग है। यही वजह है कि इसे चौथा स्तंभ माना जाता है। मीडिया की आवाज को प्रत्यक्ष या अन्य किसी तरीके से, जैसे कि 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज कर किया गया है, दबाने की कोशिश से बचा जाना चाहिए।'
ये भी पढ़ें ...यशवंत प्रकरण से कांग्रेस को मिली संजीवनी, चुनावों में बनाएगी बड़ा मुद्दा