तैयारी तेज: योगी सरकार जल्द भंग कर सकती है शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड
यूपी सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने की सिफारिश की है।;
लखनऊ: यूपी सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने की सिफारिश की है। इसके साथ ही मंत्री ने वक्फ बोर्ड मामले में सीबीआई जांच के लिए भी लिखा है।
यह भी पढ़ें ... कल्बे जव्वाद को CM योगी का आश्वासन, कहा- जल्द शुरू होगी वक्फ बोर्ड मामलों की CBI जांच
माना जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों बोर्ड भंग हो सकते हैं। इससे शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी।
यह भी पढ़ें ... मुश्किल में आजम: वक्फ बोर्ड मामले में जांच की सिफारिश कर सकती है योगी सरकार
मंत्री लक्ष्मी नारायण के अनुसार दोनों ही चेयरमैन पर करोड़ों के घोटालों के गंभीर आरोप हैं। इन पर निजी स्वार्थ के चलते हजारों करोड़ की जमीन बेचने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें ... फिर विवादों में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, मानव खोपड़ी के साथ FB पर पोस्ट की फोटो
माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार वफ्फ बोर्डों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर श्वेत पत्र भी जारी कर सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड में वक्फ संपत्तियों की बंदरबांट के गंभीर आरोप लगे हैं।