Motivational Story: आया है सो जायेगा राजा- रंक फ़क़ीर

Motivational Story: यह पढ़ाई की बात नहीं है,अनुभव की बात है, आ तो गये,पर कब जायँगे,इसका पता नहीं है

Update:2024-05-10 16:09 IST

Motivational Story

Motivational Story: हम यहाँ आये हुए हैं और जाने वाले हैं। इस भाव को आप हर समय जाग्रत रखें।ये दो बातें हर समय याद रहनी चाहिये । यह बातें सबके लिये हैं,चाहे किसी भी वर्ण आदि का हो,या आश्रम आदि का कोई क्यों न हो।इनको याद रखना है,इनकी माला नहीं फेरनी है।यह पढ़ाई की बात नहीं है,अनुभव की बात है।

आ तो गये,पर कब जायँगे,इसका पता नहीं है |जाने में सन्देह नहीं है |हर बात में सन्देह है,पर मरने में कोई सन्देह नहीं है |इसलिए हर समय भगवान को याद करने में और दूसरों की सेवा करने में व्यतीत करें,इन्हीं दो कार्यों में मनुष्य जीवन की सार्थकता हैं।


Tags:    

Similar News