Akshay Kumar Tax: अक्षय कुमार भर चुके हैं 825 करोड़ रुपये का टैक्स, जानें अब तक कितनी की कमाई
Akshay Kumar: एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। वह हर साल न केवल ज्यादा कमाई करते हैं, बल्कि सबसे ज्यादा टैक्स भी भरते हैं।;
Akshay Kumar Bollywood Highest Taxpayer: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। वह एक साल में 3 से 4 फिल्में करते हैं और इसके जरिए उनकी मोटी कमाई भी होती है। वह एक फिल्म के लिए करीब 50 से 70 करोड़ रुपये (Akshay Kumar Fees Per Film) चार्ज करते हैं। ये फीस उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक बनाती है। केवल कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि अक्षय टैक्स भरने के मामले में भी सबसे आगे हैं। चलिए जानते हैं खिलाड़ी कुमार हर साल कितना टैक्स भरते हैं और उनकी टोटल नेटवर्थ क्या है।
कितना टैक्स भरते हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar Kitna Tax Bharte Hai)
अक्षय कुमार हर साल करोड़ों में टैक्स भरते हैं। उन्हें आयकर विभाग की ओर से सबसे ज्यादा टैक्स देने के कारण 'सम्मान पत्र' भी दिया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 तक अक्षय कुमार ने 625 करोड़ रुपये इनकम टैक्स और 200 करोड़ GST और सर्विस टैक्स भरा था। इस तरह वह 2023 तक कुल 825 करोड़ रुपये का टैक्स भर चुके हैं। उनका नाम अक्सर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले इंडियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर आता है। हालांकि 2024 में इस मामले में वो पिछड़ गए थे। 2024 में शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा टैक्स भरा था।
टैक्स पे करने को लेकर अक्षय कुमार का कहना है कि मैं अपने टैक्स भरता हूं, ये मुझे अच्छा लगता है। मेरे पिता मुझे यही सिखा कर गए थे कि बेटा अपना टैक्स हमेशा सही से भरना। मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे घर आए और पूछे कि मैंने पैसे कहां छिपाए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जो भी कमाया है वो बहुत ईमानदारी और मेहनत से कमाया है और अपनी कमाई पर टैक्स भरा है।
अक्षय कुमार की कमाई कितनी है (Akshay Kumar Earnings)
अक्षय कुमार भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। वह एक सफल एक्टर होन के साथ ही सक्सेसफुल Entrepreneur भी हैं। अपनी फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स, सोशल मीडिया और निवेश के जरिए भी कमाते हैं। अपनी एक फिल्म के लिए अक्षय 50 से 70 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी फीस 100 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का भी दावा किया जाता है। वह साल में 3-5 फिल्में कर लेते हैं। ऐसे में वह करीब 250 करोड़ या उससे अधिक की कमाई केवल एक्टिंग से ही कर लेते हैं।
इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से वह लगभग 6 करोड़ रुपये कमाते हैं। अक्षय कुमार ने काफी निवेश भी किया हुआ है, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है। उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस (केप ऑफ गुड फिल्म्स) और फोर्स नाइन नाम का फैशन ब्रांड हैं। एक्टर वर्ल्ड कबड्डी टीम लीग की खालसा वॉरियर टीम के मालिक भी हैं।
अक्षय कुमार नेटवर्थ (Akshay Kumar Total Net Worth)
बात करें अक्षय कुमार की कुल संपत्ति की तो उनके पास मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 2,700 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ (Akshay Kumar Net Worth In Rupees) है।