Jay Shah Wife: हुस्न की परी हैं जय शाह की पत्नी, जानें कैसे बनीं अमित शाह की बहू

Amit Shah Ki Bahu: जय शाह ने साल 2015 में अपनी बचपन की दोस्त ऋषिता पटेल (Rishita Patel) से शादी रचाई थी, जो एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं।;

Written By :  Shreya
Update:2024-10-06 07:29 IST

Jay Shah Wife (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Amit Shah Ki Bahu: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) एक सफल बिजनेसमैन और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन हैं। वह दो बेटियों के पिता हैं। उनकी शादी (Jay Shah Marriage) ऋषिता पटेल (Rishita Patel) से हुई थी, जो उनकी बचपन की दोस्त हैं। ऋषिता भी एक जाने माने बिजनेसमैन की बेटी हैं। आइए जानें अमित शाह की इकलौती बहू (Amit Shah Daughter-in-law) के बारे में।

कौन हैं अमित शाह की बहू (Amit Shah Ki Bahu Kon Hai)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुजरात के बेहद समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परदादा नगरसेठ थे, जबकि पिता एक बिजनेसमैन थे। भाजपा नेता ने 1987 में सोनल शाह संग शादी रचाई थी, जो कोल्हापुर की रहने वाली हैं। सोनल के पिता मसाला और ड्रायफ्रूट्स के थोक व्याापारी थे। सोनल और अमित शाह एक बेटे जय शाह (Amit Shah Son Jay Shah) के माता पिता हैं। जय शाह उनकी इकलौती संतान हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जय शाह ने साल 2015 में अपनी बचपन की दोस्त ऋषिता पटेल (Rishita Patel) से शादी रचाई थी। ऋषिता बड़े बिजनेसमैन गुणवंतभाई पटेल की बेटी हैं। शादी से पहले वह और जय कॉलेज फ्रेंड हुआ करते थे। दोनों के बीच गहरी दोस्ती और बॉन्डिंग थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई। इसके बाद कपल ने अपने परिवार की रजामंदी के साथ साल 2015 में गुजराती रीति रिवाजों से शादी (Jay Shah-Rishita Patel Marriage) कर ली। जय और ऋषिता की दो बेटियां (Jay Shah Daughters) हैं। उनकी पहली बेटी का जन्म अप्रैल 2017 में हुआ था, जिसका नाम रुद्री है। वहीं, दूसरी बेटी मई 2020 में हुई थी।

दादा के करीब हैं पोतियां

बता दें अमित शाह की पोतियां उनके बेहद करीब हैं। वह अपनी पोतियों के साथ अक्सर तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। दोनों पोतियां दादा को बहुत प्यार करती हैं।

Tags:    

Similar News