Jay Shah Son: अमित शाह बने दादा बेटे जय शाह की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म,जानिए कितने बच्चे हैं
Jay Shah Baby Pic: अमित शाह के बेटे और बहु बने एक बेटे के माता-पिता घर में गूंजी किलकारी;
Jay Shah Baby: अमित शाह के घर पर खुशियों ने दस्तक दी हैं। बता दे कि अमित शाह के बेटे जय शाह की पत्नी ऋतिशा पटेल (Jay Shah Wife)ने बेटे को जन्म दिया है। इन दोनों की शादी 2015 में संपन्न हुई थी। अब जाकर जय शाह की पत्नी ने आज यानि 24 नवंबर 2024 को एक बेटे (Jay Shah Son) को जन्म दिया है। जिसकी वजह से पूरे शाह और पटेल परिवार में खुशियों का माहौल छा गया है। हर कोई जय शाह और अमिता शाह समेत पूरे शाह परिवार को बधाई दे रहा है।
जय शाह की पत्नि रिशिता पटेल ने दिया बेटे को जन्म (Jay Shah Wife Rishita Patel Give Birth A Son)-
भारतीय क्रिकेट प्रशासक जय शाह ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया है। उनकी पत्नी ऋशिता पटेल ने एक बेटे को जन्म दिया है। आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने रविवार 2024 नवंबर को सऊदी अरब में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अपने संबोधन के दौरान इस रोमांचक खबर के बारे में खुलासा किया है। आईपीएस नीलामी की कार्यवाही शुरू होने पर धूमल ने जय शाह को हार्दिक बधाई दी और उन्हें भारत का ऑफ-फील्ड कप्तान बताया। इसके साथ ही दिलचस्प बात ये भी है कि भारतीय टीम के ऑन-फील्ड कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। जिसके कारण उन्हें पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के शुरूआती टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। जय शाह के बेटे की तस्वीर अभी मीडिया के सामने नहीं आई है। ना ही बेटे के नाम या किसी भी चीज को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर की गई है।
जय शाह के कितने बच्चे हैं (Jay Shah Children)-
जय शाह और ऋशिता की शादी साल 2015 में हुई थी। दोनों को शादी से पहले ही दो बेटियां (Jay Shah Daughters) थीं। जय और ऋशिता तीसरी बार मम्मी-पापा बने हैं। फिलहाल इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जय शाह और उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं देने का दौर जारी है।