Ajitabh Bachchan Children: लाइमलाइट से दूर रहते हैं अमिताभ बच्चन के भतीजा-भतीजी, जानें क्या करते हैं

Amitabh Bachchan Brother: बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के एक छोटे भाई हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंंद करते हैं। आइए जानें अजिताभ और उनके बच्चों के प्रोफेशन के बारे में।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-19 16:01 IST

Ajitabh Bachchan Children (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Amitabh Bachchan Brother: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कौन नहीं जानता। वह बीते कई दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। जहां उनके दौर के कई एक्टर्स का करियर अब खत्म हो चुका है तो वहीं, बिग भी अब भी बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में गिने जाते हैं। अमिताभ के साथ ही उनका पूरा परिवार भी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है। लेकिन आज हम बच्चन फैमिली (Bachchan Family) के उस सदस्य के बारे में बात करेंगे, जो लाइमलाइट और ग्लैमर वर्ल्ड के चकाचौंध से दूर ही रहना पसंद करता है। हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के छोटे भाई की। आइए जानते हैं बिग बी के भाई और उनके भतीजा-भतीजी क्या करते हैं।

कौन हैं अमिताभ बच्चन के भाई (Amitabh Bachchan Ke Bhai Kon Hai In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हिंदी भाषा के महान कवि और लेखक हरिवंशन राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) और उनकी पत्नी तेजी बच्चन (Teji Bachchan) के दो बेटे हुए अमिताभ और अजिताभ बच्चन। अमिताभ भाईयों में बड़े हैं और अजिताभ उनसे करीब 5 साल छोटे हैं। वैसे तो अजिताभ और उनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन कई खास मौकों पर अजिताभ को अपने भाई के साथ देखा गया है। हालांकि बिग बी के भाई भारत में नहीं रहते हैं, बल्कि वह सालों से अपनी फैमिली के साथ लंदन में रह रहे हैं।

क्या करते हैं अजिताभ बच्चन (Ajitabh Bachchan Kya Karte Hai In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बात करें अजिताभ बच्चन के प्रोफेशन (Ajitabh Bachchan Profession) की तो वह अपने बड़े भाई की तरह फिल्मों का हिस्सा नहीं बने बल्कि उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया और सफल भी हुए। उनका नाम लंदन के सबसे कामयाब बिजनेसमैन में शुमार किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजिताभ एएसएन हाइड्रोकार्बन प्राइवेट लिमिटेड, एएसएन इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड और क्यूए हाइड्रोकार्बन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं।

अजिताभ बच्चन कितने अमीर हैं (Ajitabh Bachchan Total Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बिग बी के छोटे भाई अपने बिजनेस से तगड़ी कमाई करते हैं। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजिताभ बच्चन की टोटल नेटवर्थ करीब 166 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

अजिताभ बच्चन के कितने बच्चे हैं (Ajitabh Bachchan Children)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Ajitabh Bachchan ने रमोला बच्चन से शादी रचाई थी, जो एक सोशलाइट और बिजनेसवुमन हैं। रमोला के साथ उनके चार बच्चे हुए, तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटियों का नाम नलिनी, नम्रता और नैना बच्चन है। इनमें से एक बेटी नैना की शादी बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर से हुई है। अजिताभ के बेटे का नाम भीम बच्चन है। भीम पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। वहीं, बेटी नम्रता एक आर्टिस्ट हैं और अपनी पेंटिंग्स की कई एग्जीबीशन लगा चुकी हैं।

Tags:    

Similar News