Radhika Merchant Style: राधिका मर्चेंट की इन सिंपल ड्रेस पर मत जाइएगा, कीमत जान सिर पकड़ लेंगे

Radhika Merchant Simple Looks: राधिका मर्चेंट एक फैशनिस्टा हैं। वह अक्सर अपने लुक से लोगों के होश उड़ा देते हैं। आइए देखें उनके कुछ सिंपल और एक्सपेंसिव आउटफिट्स।;

Written By :  Shreya
Update:2024-09-25 07:44 IST

Radhika Merchant (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Radhika Merchant Stylish Looks: एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) की छोटी बेटी और अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका फैशन सेंस लोगों को खूब पसंद आता है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके नए-नए लुक (Radhika Merchant Looks) छाए रहते हैं। शादी के वक्त उनके सभी ब्राइडल लुक्स ने भी लाइमलाइट लूटने का काम किया था। इसके अलावा राधिका अपने सिंपल लुक से भी कई बार महफिल लूट चुकी हैं। भले ही उनकी ड्रेस दिखने में सिंपल थी, लेकिन कीमत लाखों में थी। आइए देखते हैं राधिका के कुछ ऐसे ही आउटफिट्स, जिनकी कीमत जान आप अपना सिर पकड़ लेंगे।

1- ब्लू को-ऑर्ड सेट (Co-Ords Set)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने NMACC इवेंट में इस ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली कट-आउट ड्रेस को कैरी किया था। अपने लुक को सिंपल रखते हुए उन्होंने हार्ट शेप डायमंड इयररिंग्स और नेकलेस कैरी किया था। वैसे अगर आपसे कहा जाए कि राधिका की इस ड्रेस की कीमत गेस करने को तो आप 10 या 20 हजार कहेंगे। लेकिन राधिका मर्चेंट के इस आउटफिट की कीमत 98 हजार रुपये है। ये ड्रेस डिजाइनर 'प्रबल गुरुंग' के कलेक्शन से थी।

2- फ्लोरल मिडी ड्रेस (Floral Midi Dress)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

NMACC इवेंट से राधिका मर्चेंट का ये लुक भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। खूबसूरत मल्टीकलर की नूडल्स स्ट्रैप वाली पैराडिसो क्लिंच्ड मिडी ड्रेस हैंड-पेंटेड है थी। इस मिडी की कीमत भी हजारों में थी। इस ड्रेस का प्राइस करीब 53,912 रुपये है।

3- बटरफ्लाई टॉप (Butterfly Top)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

राधिका मर्चेंट अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आती हैं। एक पार्टी से उनकी तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनको बटरफ्लाई डिटेलिंग वाले ब्लू टॉप में देखा गया था। जिसे उन्होंने ब्लैक कलर के बॉडीसूट के साथ स्टाइल किया था। देखने में आपको ये टॉप उतना कुछ खास नहीं लगेगा, लेकिन केवल इस टॉप की ही कीमत 64,940 रुपये है।

4- ब्लू एंड ग्रीन सूट (Indian Suit)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हाल ही में राधिका मर्चेंट गणेश विसर्जन के दौरान इस सूट में नजर आई थीं। इस सूट में राधिका को देखने के बाद कुछ यूजर्स का कहना था कि अंबानी परिवार की बहू होकर इतना सिंपल सूट पहना। तो आपको बता दें कि इस सिंपल से दिखने वाले सूट की कीमत 1,09,900 रुपये है।

Tags:    

Similar News