Anmol Vachan: सत्य है कि लोहे से ही लोहे को काटा जा सकता है
Anmol Vachan: हाँ और ना ये दुनिया के सबसे पुराने और छोटे शब्द है । लेकिन ई ; ; इनके इस्तेमाल के लिए सबसे ज्यादा सोचना पड़ता हैं।
अनमोल वचन
हाँ और ना ये दुनिया के सबसे पुराने और छोटे शब्द है । लेकिन ई ; ; इनके इस्तेमाल के लिए सबसे ज्यादा सोचना पड़ता हैं।
अनमोल ज़िंदगी
जिंदगी को खुश रहकर जियो क्योंकि रोज शाम सिर्फ सूरज जी नहीं ढलता आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है।
कठोर वाणी
सत्य है कि लोहे से ही लोहे को काटा जा सकता है। पत्थर से ही पत्थर को तोडा जा सकता है। मगर ह्रदय चाहे कितना भी कठोर क्यों ना हो उसको पिघलने के लिए कभी भी कठोर वाणी कारगर नहीं हो सकती । क्योंकि वह केवल और केवल नरम वाणी से ही पिघल सकता है।
घर्म
समझदार लोगो ने धर्म से दूरी बना ली तो मूर्खों ने इस पर कब्जा जमा लिया।हमें आस्था और अंधविश्वास को सिनोनिम समझने की सोच पर रिकंसीडर करना चाहिए।
मनोरंजन
भक्ति बंद कमरे में होती है एकांत में बाकी तो मनोरंजन है।
बदलने दे।
दिल छोटा ना कीजिए,जो बदल रहे हैं उन्हें बदलने दीजिए।
इंसान
धर्म बता देता है कि भगवान कैसा हैऔर हुकूमत बता देती है शैतान कैसा है ? खुद को अच्छा बताने से कुछ नही होता बस जनाजे तय करते हैं इंसान कैसा
है?
उपस्थिति
आपकी उपस्थिति से, कोई व्यक्ति,स्वयं के दुःख भूल जाए यही आपकी,उपस्थिति की सार्थकता है।
( सोशल मीडिया से साभार ।)