Avadh Ojha Kon Hai: AAP से जुड़े अवध ओझा, जानें यूपीएससी टीचर के बारे में सबकुछ

Avadh Ojha In AAP: अवध ओझा सर यूपीएससी छात्रों के बीच खास पहचान रखते हैं और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्होंने लाखों लोग फॉलो करते हैं। आइए जानें कौन हैं अवध ओझा।;

Written By :  Shreya
Update:2024-12-02 12:42 IST

Avadh Ojha (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Avadh Ojha Political Debut: यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) इस समय अपने राजनीतिक डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ओझा सर ने आज यानी सोमवार 2 दिसंबर को राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कहा जा रहा है कि वह 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) भी लड़ेंगे।

आप में शामिल होने के बाद ओझा सर (Ojha Sir) ने कहा आज से मेरे राजनीति की शुरुआत है। मैं अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में भी रहकर शिक्षा के लिए काम करने की बात कही। मैं तो यही कहता हूं कि शिक्षा वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। इससे तो यही लगता है कि दिल्ली में दोबारा आप सरकार बनने पर ओझा सर को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बताते चलें अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस समय राज्य में आप पार्टी की ही सरकार है।

बता दें अवध ओझा सर यूपीएससी छात्रों के बीच खास पहचान रखते हैं और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्होंने लाखों लोग फॉलो करते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं अवध ओझा।

कौन हैं अवध ओझा (Avadh Ojha Details In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा (Avadh Pratap Ojha) है। उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुआ था। उनके पिता माता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और मां पेशे से वकील थीं। ओझा की शुरुआती पढ़ाई लिखाई गोंडा से ही हुई। वह बचपन से ही एक आईएएस अफसर बनना चाहते थे। ऐसे में ग्रेजुएशन के बाद वह यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए और यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक करने के लिए जमकर मेहनत करने लगे। हालांकि सभी अटैम्पट पूरे होने के बाद भी वह सफल नहीं हो पाए।

ओझा सर अपने पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह एक जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। छात्रों के बीच वह ओझा सर (Ojha Sir) के नाम से मशहूर हैं। उनका नाम मशहूर ऑनलाइन कोचिंग टीचर्स में भी शामिल किया जाता है। अवध ओझा इतिहास के बड़े जानकार हैं और उसी की तैयारी भी कराते हैं। वह बीते 22 साल से स्टूडेंट्स को कोचिंग दे रहे हैं। ओझा कई बड़े आईएएस संस्थानों में पढ़ा चुके हैं। उनका खुद का अवध ओझा क्लासेस नाम से कोचिंग सेंटर भी है। वह IQRA IAS के फाउंडर हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं।

Tags:    

Similar News