Avadh Ojha Net Worth: कितने अमीर हैं अवध ओझा, ये रही फीस और नेटवर्थ की पूरी डिटेल

Avadh Ojha Sir Fees: ओझा सर खुद का अवध ओझा क्लासेस नाम (Ojha Sir Coaching Name) से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। आइए जानते हैं उनकी फीस और नेटवर्थ।;

Written By :  Shreya
Update:2024-12-02 13:13 IST

Avadh Ojha (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Avadh Ojha Kitne Ameer Hai: यूपीएससी के छात्रों के बीच मशहूर ओझा सर (Ojha Sir) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा (Avadh Pratap Ojha) है, जिन्हें छात्र ओझा सर कहते हैं। आज से वह अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रहे हैं। वह आप के साथ जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे। अवध ओझा का नाम देश के टॉप और लोकप्रिय टीचर्स में शामिल है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ओझा सर कितने अमीर हैं और उनकी कोचिंग फीस कितनी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

कौन हैं अवध ओझा (Avadh Ojha Profile In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

यूपी के गोंडा के रहने वाले अवध ओझा (Avadh Ojha) एक यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वह अपने पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हालांकि अपने पढ़ाने की शैली को बेहतर बनाने के लिए ओझा सर ने खूब मेहनत की है। आज के समय में यूपीएससी स्टूडेंट्स को शिक्षा देने वाले अवध ओझा कभी खुद भी आईएएस बनने का ख्वाब रखते थे, लेकिन सभी अटैम्पट पूरे होने के बाद भी वह सफल नहीं हो पाए।

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल ना होने के बाद वह इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में अपने एक दोस्त के कोचिंग सेंटर में पढ़ाने लगे। पहले तो छात्रों को उनके पढ़ाने का ढंग पसंद नहीं आता था। जिसके चलते कई छात्रों ने कोचिंग तक छोड़ दी। छात्रों का फीडबैक जानने के बाद अवध ओझा ने अपने पढ़ाने के स्टाइल को बदला और नए अंदाज वाले ओझा सर ने छात्रों का दिल जीत लिया। वह बिल्कुल आम भाषा में छात्रों को पढ़ाते हैं। इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र उनकी कोचिंग से जुड़ना चाहते हैं।

कितनी है ओझा सर की फीस (Avadh Ojha Sir Coaching Fees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बता दें अवध ओझा बीते 22 साल से छात्रों को पढ़ा रहे हैं। वह यूपीएससी स्टूडेंट्स को हिस्ट्री का विषय (Avadh Ojha Sir Kon Sa Subject Padhate Hai) पढ़ाते हैं। उनका अपना कोचिंग क्लास भी है। वह अवध ओझा क्लासेस नाम (Ojha Sir Coaching Name) से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिससे उन्हें छात्रों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है।

बात करें उनके कोचिंग फीस की तो अवध ओझा क्लासेस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ऑनलाइन मोड में UPSC जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस जीएसटी के साथ 80 हजार रुपये है। वहीं, ऑफलाइन मोड में फीस जमा करने पर 1.2 लाख रुपये देने पड़ते हैं। 

कितने अमीर हैं अवध ओझा (Avadh Ojha Net Worth)

खुद का कोचिंग क्लास चलाने वाले अवध ओझा करोड़ों के मालिक हैं। बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओझा सर की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये है।

Tags:    

Similar News