Bada Mangal Wishes: ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल आज, भेजिए अपने प्रियजनों को शुभकामना सन्देश

Bada Mangal Wishes: दूसरे बड़े मंगल पर अपने प्रियजनों को आप शुभकामना सन्देश भेजकर बजरंगबली का आशीर्वाद पा सकते हैं।

Update:2024-06-04 11:37 IST

Bada Mangal Wishes (Image Credit-Social Media)

Bada Mangal Wishes: ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल आज है। वहीँ आज के दिन अगर आप पूरे विधि विधान से बजरंगबली की आरधना करते हैं तो वो आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं। आप आज के दिन अपने प्रियजनों को आज के दिन शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे करें राम भक्त हनुमान को आज प्रसन्न।

दूसरा बड़ा मंगल पर भेजें शुभकामना सन्देश (Second Bada Mangal Wishes)

आज ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल है वहीँ आज का दिन हिन्दुओं के लिए बेहद ख़ास है। इस दिन हनुमान जी की विशेष तरह से आराधना करने से लोगों के कष्ट दूर होते हैं। आज आप अपने प्रियजनों को बजरंगबली के आशीर्वाद के साथ शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डाल लेते हैं इन शुभकामना संदेशों पर।

दुश्मन का करते हरदम नाश,

भक्तों को कभी नहीं करते निराश

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

जय जय बजरंगबली

द्वितीय बुढवा मंगल की बधाई!

जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो तो हनुमान है

द्वितीय बुढवा मंगल की बधाई!

करो कृपा मुझ पर है बजरंबली,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

दूसरे बड़े मंगल की शुभकामनाएं!

महावीर विक्रम बजंरगी,

तुम ही दुखियों के हो संगी,

संकटमोचक तुम कहलाते,

रामभक्ति में प्रभु को पाते।

दूसरे मंगल की शुभकामनाएं!

सवेरे सवेरे ले हनुमान जी का नाम

सवेरे सवेरे ले हनुमान जी का नाम,

सिद्ध करेंगे वो तुम्हारे सब काम।

न रहेगा कोई दुख बाकी ऐ मनुज,

करेंगे सब असुरों का काम तमाम।।

दूसरे बुढ़वा मंगल की शुभकामनाएं।

हनुमान की महिमा अपरंपार है,

उनकी आराधना से होता उद्धार है।

जो भी सच्चे मन से उनका ध्यान लगाएगा,

वह निश्चित ही सुख और समृद्धि पाएगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

बजरंग बली की कृपा जब मिल जाएगी,

हर पीड़ा और कष्ट बस छू मंतर हो जाएगी।

सच्चे मन से करो हनुमान की पूजा,

तभी मिलेगी सुख, शांति और दूजा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

हनुमान जी की सेवा से मिलती है शक्ति,

उनकी कृपा से ही होती है समृद्धि।

वह हर संकट का नाश करते हैं,

अपने भक्तों के दुख हरते हैं।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

हनुमान जी की महिमा है न्यारी,

उनकी भक्ति में है बड़ी सारी।

सच्चे मन से जो उनका स्मरण करेगा,

वह हर संकट से बाहर निकलेगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

संकट में जो हनुमान का नाम लेगा,

वह निश्चित ही हर विपदा से निकलेगा।

उनके चरणों में जो शीश झुकाएगा,

वह सुख-शांति का अनुभव पाएगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

हनुमान जी की भक्ति में शक्ति है अपरंपार,

उनकी कृपा से होता है हर दुख का संहार।

सच्चे मन से जो उन्हें पुकारेगा,

वह निश्चित ही हर संकट से उबरेगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

हनुमान जी की आराधना से मिलती है राह,

उनकी कृपा से मिटता है हर तरह का गुनाह।

जो सच्चे मन से उनका ध्यान करेगा,

वह हर विपत्ति से बाहर निकलेगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

हनुमान जी की शक्ति है अनमोल,

उनकी भक्ति से मिलता है मनोबल।

जो भी उन्हें सच्चे मन से पुकारेगा,

वह निश्चित ही हर संकट से निपटेगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

हनुमान जी की महिमा का नहीं है कोई अंत,

उनकी भक्ति से होता है हर कष्ट का नाश।

सच्चे मन से जो उन्हें स्मरण करेगा,

वह हर संकट से सुरक्षित रहेगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

हनुमान जी की सेवा में है सच्ची शक्ति,

उनकी कृपा से मिलती है असली भक्ति।

जो भी उन्हें सच्चे मन से ध्याएगा,

वह हर विपदा से बाहर निकलेगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

Tags:    

Similar News