Beautiful Top Pakistani Actress: हानिया आमिर के बाद ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुई इंडिया में ट्रेंड, खूबसूरती पर लोग हुए फिदा
Dananeer Mobeen Kon Hai: हानिया आमिर के बाद एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने हिंदुस्तानियों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। इस वक्त वो अपनी खूबसूरती को लेकर काफी वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस।;
Who Is Dananeer Mobeen In Hindi: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) का इंडिया में भी बोलबाला है। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने यहां लाखों में हैं। लेकिन अब पड़ोसी मुल्क की एक और एक्ट्रेस ने हिंदुस्तानियों के दिलों पर अपना कब्जा कर लिया है और इस वक्त भारत में ट्रेंड कर रही हैं। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen)। दनानीर एक के बाद एक हिट पाकिस्तानी शोज दे चुकी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
कौन हैं दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen Kon Hai)
दनानीर मुबीन पाकिस्तान इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं। उन्हें लोग 'पॉवरी गर्ल' के नाम से भी पहचानते हैं। जी हां, दनानीर वहीं वायरल गर्ल हैं, जिनका वीडियो साल 2021 में कोविड के दौरान सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी और उसी वीडियो से उन्हें टीवी ड्रामा में भी काम करने का मौका मिला।
दनानीर मुबीन करियर (Dananeer Mobeen Dramas And Shows)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस दनानीर मुबीन का एक्टिंग करियर साल 2021 में शुरू हुआ था। वह सबसे पहली बार ड्रामा सीरियल Sinf-e-Aahan में नजर आई थीं। कुछ ही सालों के करियर में वह दमदार शोज और ड्रामों का हिस्सा बन चुकी हैं। फिलहाल वह शो Meem Se Mohabbat में नजर आ रही हैं, जो न केवल पाकिस्तान बल्कि इंडिया में भी ट्रेंड कर रहा है। इस शो में वह अली हसन (Ali Hassan) के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं। इस ड्रामे में दनानीर और अली की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।
दनानीर मुबीन फीस (Dananeer Mobeen Fees Per Episode)
Meem Se Mohabbat टीवी ड्रामे में धमाल मचा रहीं दनानीर मुबीन शो से काफी कमाई भी कर रही हैं। वैसे तो आधिकारिक तौर पर उनकी फीस को लेकर जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक यूट्यूब वीडियो के मुताबिक, दनानीर इस शो में रौशी का किरदार निभाने के लिए पर एपिसोड करीब 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।