Positive Thoughts: जीवन और रिश्तों के बारे में पढ़ें ये 21 सकारात्मक कोट्स, जिंदगी में आएगी पॉजिटिविटी

Positive Thoughts About Life: आज हम आपके लिए कुछ पॉजिटिव थॉट्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद जिंदगी और रिश्तों को लेकर आपके विचार सकारात्मक हो जाएंगे।;

Written By :  Shreya
Update:2025-02-19 08:00 IST

Positive Thoughts (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Positive Thoughts For Life And Relations: कभी-कभी कुछ लाइनें, कुछ बातें हमारी जिंदगी और रिश्तों को बदलकर रख देती हैं। ऐसे ही कुछ पॉजिटिव थॉट्स हम आपके लिए आज लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद जिंदगी और रिश्तों को लेकर आपके विचार सकारात्मक हो जाएंगे। साथ ही आपको जीवन की सच्चाई से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। यहां पढ़ें 21 मोटिवेशनल कोट्स।

सकारात्मक और प्रेरणादायक विचार (Positive And Motivation Thoughts In Hindi)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

1- एक ही पेड़ पर सारे मीठे फल नहीं उग सकते, वैसे ही हर इंसान में पूरे के पूरे संपन्न गुण नहीं हो सकते।

2- जीवन का सच्चा साथी हमारा शरीर और आत्मा है। अगर यह साथ नहीं तो कोई पास नहीं।

3- जिंदगी में पराया कोई नहीं होता। सिर्फ मन का वहम है। भरोसा रुका तो इंसान पराया हो जाता है और सांसे रुकी तो शरीर।

4- धैर्य और आत्मसम्मान की एक सीमा होती है। लेकिन आशा की कोई सीमा नहीं होती।

5- प्रकृति का काम केवल आपको लोगों से मिलाना है, रिश्तों की उम्र क्या होगी वो आपके व्यवहार के ऊपर निर्भर करता है।

6- संभालकर रखी गई चीज, और ध्यान से सुनी गई बात, जिंदगी में कभी न कभी काम आ ही जाती है।

7- उदय किसी का भी अचानक नहीं होता है, सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है, और ऊपर उठता है।

8- दुनिया की ज्यादातर महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई हैं, जो कोई भी उम्मीद न होने के बावजूद भी हमेशा अपने प्रयास में लगे रहते हैं।

9- जिस प्रकार बिना घिसे हीरे पर चमक नहीं आती, ठीक उसी तरह बिना गलतियाँ किए मनुष्य सपूर्ण नहीं बनता।

10- जीवन में आपसे कौन मिलेगा, ये समय तय करेगा, जीवन में आप किससे मिलेंगे, ये आपका दिल तय करेगा। पर जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगे, यह आपका व्यवहार तय करेगा।

11- दुविधा और सुविधा जरूरत से ज्यादा हो तो दोनों ही ख़तरनाक साबित हो सकते हैं।

12- रिश्तों का न होना इतनी तकलीफ नहीं देता जितना रिश्तों के होते हुए एहसास का मर जाना।

13- रिश्तों का क्षेत्रफल भी कितना अजीब है लोग लंबाई- चौड़ाई तो नापते हैं लेकिन गहराई कोई नहीं देखता।

14- कभी ये मत सोचो कि संघर्ष खत्म हो जायेंगे, यह जीवन जब तक रहेगा संघर्ष हर रोज रूप बदल बदल कर आयेंगे।

15- दूसरों की खुशी में खुशी देखना एक बहुत बड़ा हुनर है, लेकिन जो इंसान ये हुनर सीख जाता है वो कभी दुखी नहीं होता।

16- ईर्ष्या एक सर्प की तरह मनुष्य के पीछे घूमती रहती है, वो तब तक नहीं छोड़ती जब तक जीवन समाप्त न हो जाए।

17- सज्जन व्यक्ति का चरित्र नारियल के समान होता है, जो बाहर से भले ही कठोर प्रतीत होता हो परन्तु भीतर से अत्यन्त कोमल एवम् उज्ज्वल होता है। लेकिन दुष्ट व्यक्तियों का चरित्र बेर फल के समान होता है, जो बाहर से भले ही अच्छा लगता है, परन्तु भीतर से अत्यन्त कठोर होता है।

18- सच्ची भक्ति वही है जहां विश्वास हर, परिस्थिति में अडिग रहता है जो नहीं मिला वह भी प्रभु की इच्छा का प्रसाद मानकर स्वीकार करना चाहिए।

19- बीता हुआ हर लम्हा जिंदगी को समझने का एक अच्छा मौका है और आने वाला हर लम्हा ज़िंदगी को जीने का दूसरा मौका है।

20- कैसे खिलेंगे रिश्तों के फूल अगर हम ढूंढते रहेंगे एक-दूसरे की भूल।

21- जिंदगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाईन याद रखना कि, जो खोया उसका गम नहीं पर जो पाया है वो भी किसी से कम नहीं।

Tags:    

Similar News