Happy Birthday Wishes Messages: इन खूबसूरत संदेशों के साथ अपने दोस्तों और करीबियों को करिये बर्थडे विश, उनका दिन बनाइये बेहद खास
Best Happy Birthday Wishes Messages: अपने किसी खास दोस्त परिवार के सदस्य या किसी को भी उनके बर्थडे पर शुभकामनाये भेजना चाहते है तो यहाँ हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं।
Best Happy Birthday Wishes Messages: जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजना और इस अवसर को मनाना एक परंपरा है। जहाँ कुछ लोग पूरी तरह से पार्टियों का लुफ्त उठाते हैं, वहीँ कुछ दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। आपकी पसंद जो भी हो, जन्मदिन की शुभकामनाये पाना हर किसी को अच्छा ही लगता है। वहीँ आज हम आप भी अगर अपने किसी खास दोस्त परिवार के सदस्य या किसी को भी उनके बर्थडे पर शुभकामनाये भेजना चाहते है तो यहाँ हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये हैं। इन मैसेजस क्वोट्स और शुभकामनाओं के साथ आप भी उन्हें बर्थडे विश कर सकते हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैसेजस और क्वोट्स
(Janamdin Ki Shubhkamnayen, Messages aur
Quotes)
इस खास मौके पर हर किसी को खास लग्न पसंद होता है आखिर उनका जन्मदिन उनका अपना दिन जो होता है।ऐसे में अगर आप उन्हें व्हाट्सप्प या फेसबुक के ज़रिये विश करना चाहते हैं तो आप भी इन संदेशों को उन्हें भेजकर उनका दिल जीत सकते हैं।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
“Happy Birthday”
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक”
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं”
दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
“Happy Birthday”
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”
दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”