Bhagwat Geeta Quotes: श्री कृष्ण कहते हैं समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है

Bhagwat Geeta Quotes: भगवत गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान की कई बातें बताईं जो आज भी मनुष्यों के जीवन में मार्गदर्शक का काम करती है।;

Update:2024-08-04 07:56 IST

Bhagwat Geeta Quotes (Image Credit-Social Media)

Bhagwat Geeta Quotes: भगवत गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन को कई ज्ञान की बातें बताईं हैं जिन्हे अगर मनुष्य अपने जीवन में अपना लें तो उसका जीवन सफल हो जाता है और वो जीवन मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है। आइये जानते हैं भगवत गीता में कौन कौन सी महत्वपूर्ण बातें लिखीं हैं जिन्हे मनुष्य के जीवन के लिए बेहद उपयोग बताया गया है।

भगवत गीता कोट्स (Bhagwat Geeta Quotes)

  • प्रबुद्ध व्यक्ति के लिए, गंदगी का ढेर, पत्थर और सोना सभी समान हैं।”
  • “कर्म मुझे बांधता नहीं, क्योंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं।”
  • “जिस प्रकार अग्नि स्वर्ण को परखती है, उसी प्रकार संकट वीर पुरुषों को।”
  • “समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है।”
  • “अपकीर्ति मृत्यु से भी बुरी है।”
  • “परमात्मा को प्राप्ति के इच्छुक ब्रम्हचर्य का पालन करते है।”
  • “एक ज्ञानवान व्यक्ति कभी भी कामुक सुख में आनंद नहीं लेता।”
  • “कोई भी इंसान जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से महान बनता है।”
  • “कर्म के बिना फल की अभिलाषा करना, व्यक्ति की सबसे बड़ी मूर्खता है।”
  • “यह सृष्टि कर्म क्षेत्र है, बिना कर्म किये यहाँ कुछ भी हासिल नहीं हो सकता।”
  • “जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।”
  • “जो दान बिना सत्कार के कुपात्र को दिया जाता है वह तमस दान कहलाता है।”
  • “जिसने मन को जीत लिया है, उसने पहले ही परमात्मा को प्राप्त कर लिया है, क्योंकि उसने शान्ति प्राप्त कर ली है। ऐसे मनुष्य के लिए सुख-दुख, सर्दी-गर्मी और मान-अपमान एक से है।”
  • “अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।”
  • “सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और।”
  • “फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।”
  • “जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।”
  • “मेरा तेरा, छोटा बड़ा, अपना पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो।”
Tags:    

Similar News