Bhagwat Geeta Quotes: श्री कृष्ण कहते हैं मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है
भगवत गीता में लिखीं बातें आज भी मनुष्य के लिए उतनी ही तर्कसंगत हैं जितनी सालों पहले थीं। आइये इस ज्ञान के भवसागर से हम भी कुछ सीखें।;
Bhagwat Geeta Quotes: भगवत गीता मनुष्य के जीवन का सार है। आज व्यक्ति पाप, अहंकार, द्वेष और स्वार्थ भाव से ग्रसित है ऐसे में अगर गीता का प्रतिदिन मनुष्य पाठ करे तो उसके सभी कर्म नष्ट होते हैं और उसे जीवन का एक नया ज्ञान प्राप्त होता है जो उसे इन सभी चीज़ों से भी मुक्त हो जाता है और वो जीवन में सफलता प्राप्त करता है। आइये ऐसे ही गीता में वर्णित ज्ञान पर नज़र डालते हैं।
भगवत गीता कोट्स (Bhagwat Geeta Quotes)
मन को प्रभु के साथ जोड़ दो जहाँ प्रभु जाएं,
वहाँ मन जाए और जहाँ मन जाए वहाँ प्रभु साथ रहें ।
मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है,
क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।
अगर परमात्मा तुम्हें कष्ट के पास ले आया है,
तो अवश्य ही वो तुम्हें कष्ट के पार भी ले जाएगा।
जो भी हुआ अच्छा हुआ जो हो रहा है अच्छा हो रहा है,
जो भी होगा अच्छा होगा, भविष्य के बारे में चिंता मत करो। वर्तमान में जियो ।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े क्योंकि,
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
जो सरलता से मिलता रहे उसका महत्व नही रह जाता,
अक्सर खो देने के बाद समय, व्यक्ति और संबंध के मूल्य का आभास होता है।
चिंता मत करो क्योंकि जिसने तुम्हें इस संसार में भेजा है उसे तुम्हारी ज्यादा चिंता है।
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है,
कि अपना काम करें भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।
उस दिन हमारी सारी परेशानियाँ ख़त्म हो जायेगी,
जिस दिन हमें यकीन हो जाएगा की हमारा सारा काम ईश्वर की मर्जी से होता है।
संसार मे सबसे श्रेष्ठ संबंध भगवान के साथ ही है,
जिसमें कभी दुख नही मिलता।
पाँव दिखते नहीं फिर भी हर संकट में दौड़ के आता है,
हाथ भी दिखते नहीं लेकिन सर पे हाथ फिराता है,
बस यूं समझो की मेरे तो हर सुख-दुख में मेरा कृष्ण काम आता है।
तनाव से केवल समस्याएं जन्म ले सकती है,
समाधान खोजने है तो मुस्कुराना ही पड़ेगा।
कुछ बुद्धिमान तो होते हैं परंतु धन के हाथ लगते ही,
उनमें अभिमान की आग बहुत तीव्रता से जलने लगती है !
कभी – कभी आप बिना कुछ गलत किए भी बुरे बन जाते है,
क्योंकि जैसा लोग चाहते है आप वैसा नहीं करते।
जिस डर से आत्मविश्वास की हानि होने लगे,
उस डर का अंत करना अवश्य हो जाता है।
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती हैं,
अतः कभी किसी का ना ही अपमान करे और न ही किसी को तुच्छ समझे,
आप शक्तिशाली हो सकते हैं पर समय आपसे अधिक शक्तिशाली है।
जो हो रहा है उसे होने दो तुम्हारे ईश्वर
ने तुम्हारी सोच से बेहतर तुम्हारे लिए सोच रखा है।
जैसे पानी में तैरती नाम को तूफान उसे अपने लक्ष्य से दूर ले जाता है,
वैसे ही इंद्रिय सुख मनुष्य को गलत रास्ते की ओर ले जाता है।