Board Exam Preparation: बोर्ड में अच्छे नंबरों से होना है पास, तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो
Board Exam Mein Ache Number Kaise Laye: अगले साल 2025 में फरवरी-मार्च में बोर्ड के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। अगर आप भी बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें।;
Board Exam Preparation Tips In Hindi: हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख (UP Board Exam 2025 Date) का ऐलान किया गया है। जिसके मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित कराई जाएंगी। इसके अलावा CBSE, बिहार, आईसीएसई, आईएससी बोर्ड एग्जाम भी फरवरी से मार्च के बीच में ही होंगे। आइए जानते हैं बोर्ड में आप किस तरह अच्छे नंबरों (Exam Mein Acche Number Se Pass Hone Ke Tarike) से पास हो सकते हैं।
एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के टिप्स (Exam Mein Ache Number Lane Ke Tips)
डेटशीट के मुताबिक, देशभर में बोर्ड की परीक्षाएं (Board Ki Pariksha Kab Hogi 2025) शुरू होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बचा है। ऐसे में अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो आप बोर्ड एग्जाम में टॉप (How To Top Board Exam) कर सकते हैं।
1- टाइम टेबल (Time Table)
इस समय बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वह अपना एक सही टाइम टेबल बना लें। यह आपको फोकस और अनुशासित रहने में मदद करता है। इसमें आप अपने पढ़ाई का समय, ब्रेक, लंच, सोने, खेलने आदि का टाइम नोट कर लें और अपने डेस्क के पास लगा दें।
2- सभी विषयों पर दें ध्यान (Pay Attention To All Subjects)
हर किसी का अपना एक फेवरेट सब्जेक्ट होता है, लेकिन अगर बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास होना है तो जरूरी है कि आप केवल अपने पसंदीदा विषय ही नहीं बल्कि अन्य सब्जेक्ट्स पर भी बराबर ध्यान दें। नहीं तो दूसरे पेपर में कम मार्क्स आ सकते हैं। हां लेकिन, जिस विषय में आप कमजोर हैं या फिर जिन्हें समझने में आपको अधिक समय लगता है, उसके लिए थोड़ा अधिक समय निकालें।
3- ऐसे खत्म करें सेलेब्स (How To Cover Syllabus)
कई बच्चे ज्यादा सेलेब्स या चैप्टर देखकर ही घबराने लगते हैं कि इतने समय में कैसे पूरा सेलेब्स कवर हो पाएगा। तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि आप टॉपिक टू टॉपिक अपने पाठ्यक्रम को कंप्लीट कर सकते हैं। यानी उस सब्जेक्ट के एक-एक टॉपिक को खत्म करते जाइए। एक ही दिन में अगर आप 3-4 टॉपिक कवर करते हैं तो फिर कंफ्यूजन हो सकती है।
4- पुराने प्रश्न पत्र करें हल (Solve Old Question Papers)
जैसा कि अब एग्जाम में कम ही समय बचा है, ऐसे में पुराने यानी पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र हल करें। आपके जो टॉपिक्स या सब्जेक्ट तैयार हो चुके हैं, उनके पुराने Question Papers लें और उन्हें हल करने की कोशिश करें। इससे पता चल जाएगा कि आप किन-किन प्रश्न में अटक रहे हैं। इससे उन टॉपिक या प्रश्न को प्रैक्टिस/लर्न करने का समय मिल जाएगा। इससे भी आप बोर्ड में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं।
5- तनाव लेकर ना पढ़ें (Don't Be Panic)
किसी भी इंसान को कामयाब बनाने में उसकी पॉजिटिविटी बहुत मदद करती है। ऐसे में अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखें और एग्जाम से घबराएं नहीं। ना ही किसी तरह के तनाव में पढ़ाई करें, क्योंकि इससे आपके दिमाग में पढ़ी हुई चीजें बैठेंगी नहीं और आप उस टॉपिक को भूल सकते हैं। ऐसे में तनाव-मुक्त रहें। अगर जरुरत पड़े तो अपने भाई-बहन या टीचर्स की मदद लें।