Karan Favourite Breakfast: करण जौहर के कपड़ों की तरह बेहद डिजाइनर होता है उनका नाश्ता
Karan Johar Favourite Breakfast: आइए आपको बताते हैं कि करण जौहर सुबह के नाश्ते में क्या खाना पसंद करते हैं।
Karan Johar Favourite Breakfast: बॉलीवुड फिल्ममेकर और निर्देशक करण जौहर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे जाने माने पर्सनैलिटी हैं, जो अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। हालांकि अब तो करण जौहर को मानों इन सबकी आदत सी हो गई है, क्योंकि हर दूसरे-तीसरे दिन करण जौहर का नाम हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड होता ही रहता है। करण जौहर को लोग चाहे जितना ही ट्रोल क्यों न करें, लेकिन वह अपनी जिंदगी बेहद ही खास अंदाज में जीना पसंद करते हैं, जी हां! उनके कपड़े देख तो हर कोई हैरान रह जाता है, ठीक उनके कपड़ों की तरह ही करण जौहर का मॉर्निंग ब्रेकफास्ट भी बेहद अजीबों गरीब और स्टाइलिश होता है, आइए आपको बताते हैं कि करण जौहर सुबह के नाश्ते में क्या खाना पसंद करते हैं।
करण जौहर का मॉर्निंग ब्रेकफास्ट (Karan Johar Morning Breakfast Chocolate Oats Mousse)
करण जौहर अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं, वह खाने में हेल्दी चीजें ही खाते हैं, उनके मॉर्निंग ब्रेकफास्ट का नाम सुनेंगे, तो आप हैरान ही रह जायेंगे। जी हां! करण जौहर के कपड़े किस तरह से डिजाइनर और फंकी होते हैं, उसी तरह उनका सुबह का नाश्ता भी बेहद डिजाइनर होता है, नाम जानकर आप भी हमारी इस बात से सहमती जताएंगे। दरअसल करण जौहर को सुबह नाश्ते में "चॉकलेट ओट्स मूस" जरूर चाहिए होता है, हर सुबह करण जौहर यही खाते हैं, यही उनकी फिटनेस का राज है। आइए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।
चॉकलेट ओट्स मूस की रेसिपी (Chocolate Oats Mousse Recipe)
करण जौहर के फेवरेट ब्रेकफास्ट को यदि आप भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं तो बता दें कि इसे बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है, जी हां! इसके लिए आपको ओट्स, आलमंड मिल्क, शहद और कोको पाउडर की जरूरत पड़ेगी। अब सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा सा ओट्स ले लीजिए, फिर उसमें एक चम्मच कोको पाउडर डालिए, साथ ही थोड़ा सा शहद और आलमंड मिल्क भी ऐड कर दीजिए, अब सबको अच्छे से मिक्स करके रात भर के फ्रिज में रख दीजिए, फिर सुबह जब भी इसे खाना हो तो इसमें अनार, सेब और अपनी पसंद का कुछ फ्रूट्स डालकर, आराम से एंजॉय कीजिए।