Budget 2024: माध्यम वर्गीय लोगों के लिए कितना ख़ास होगा बजट, जानिए क्या मिल सकता है तोहफा

Budget 2024:23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट की घोषणा करेंगीं जहाँ माध्यम वर्ग के लिए कुछ ख़ास तोहफा मिल सकता है।

Newstrack :  Network
Update:2024-07-20 23:58 IST

Budget 2024 (Image Credit-Social Media)

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को आम बजट 2024 पेश करने वालीं हैं। इस साल बजट से हर व्यक्ति को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन देखना ये हैं कि इस साल का बजट किसके लिए सौगात लेकर आता है और किन चीज़ों के दाम बढ़ने से आम जनता की जेब पर असर पड़ता है। फिलहाल मिडिल क्लास इस साल कुछ ख़ास चीज़ की उम्मीद इस बजट से लगाए हुए है तो ऐसे में ये पूरा होता है या नहीं ये जल्द पता चल जायेगा।

माध्यम वर्गीय लोगों को इस साल बजट से काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं उन्हें काफी समय से टैक्स पर रियायत मिलने की उम्मीद है। वहीँ ख़बरों की माने तो इस साल के बजट में मिडिल क्लास को राहत मिल सकती है। साथ ही 12 लाख रुपये तक आय वालों के लिए टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद भी की जा रही है।  

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 9 से 12 लाख तक के वेतनभोगियों को टैक्स रेट में कमी होने से राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि फिलहाल इस स्लैब में 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है। वहीँ इस स्लैब को सरकार कम कर सकती है। वहीँ ये भी उम्मीद की जा रही है कि बजट में टैक्स स्लैब में कटौती होने का भी ऐलान किया जा सकता है।

अगर वित्त मंत्री द्वारा ऐसा ऐलान किया गया तो इसका सबसे ज़्यादा फायदा मिडिल क्लास को मिल सकता है। क्योंकि सरकार द्वारा पहले से ही 7.5 लाख रुपये तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता है। वहीँ ये कहा जा रहा था कि इस बजट में उसे राहत मिलने की उम्मीद है। जहाँ इनकम टैक्स को लेकर काफी सालों तक माध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं मिली थी वहीँ अब उम्मीद है कि उन्हें ये तोहफा मिल सकता है। 

Tags:    

Similar News