Car Collection News: यूके की इस महिला को अपनी कारों से है फैमिली मेंबर की तरह प्यार, 70 वर्ष की उम्र में है 65 कारों का कलेक्शन

70 Year Old Lady Car Collection: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी भी महिला है जो 70 साल की हैं और उनके पास 60 से भी ज़्यादा कारें हैं आइये जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2025-01-04 09:00 IST

70 Year Old Lady's Car Collection (Image Credit-Social Media)

Old Lady Car Collection: पसंदीदा कारों का कलेक्शन भी नशे की लत की तरह होता है। जिसे भी यह लत लग जाती है वो फिर जल्दी इस गिरफ्त से बाहर नहीं आ पाता। ज्यादातर इस तरह का नशा पुरुषों के भीतर देखा जाता है । लेकिन यहां जिसका हम जिक्र करने जा रहें हैं वो पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है। आइए जानते हैं कारों का एक विशाल संग्रह करने वाली इस महिला के बारे में विस्तार से 

70 वर्ष की महिला के पास 65 से भी ज्यादा कारें

70 Year Old Lady's Car Collection (Image Credit-Social Media)

कारों का संग्रह करने के लिए चर्चा का विषय बन चुकी यूनाइटेड किंगडम की एक 70 वर्षित महिला जेन वीट्जमैन का कारों के कलेक्शन को लेकर उनके जुनून को इस तरह से समझा जा सकता है कि उनके पास उनकी आधी उम्र से भी कहीं ज्यादा कारें हैं। जेन के संग्रह में 15 लाख डॉलर यानी 12 करोड़ से अधिक कीमत की टोयोटा कार से लेकर एक लकड़ी से बनी बाइक भी मौजूद है। यानी जेन वीट्जमैन के पास मौजूदा समय में 65 से भी ज्यादा कारें हैं, जो फिटनेस के मामले में भी पूरी तरह से खरी उतरती हैं। यानी इनके कलेक्शन में मौजूद हर एक कार ऐसी हैं जिन्हें समय समय पर जेन वीट्जमैन चलाती हैं।

कारों को चलाते रहने से बढ़ती है उनकी लाइफ

70 Year Old Lady's Car Collection (Image Credit-Social Media)

जेन अपने जैसे अन्य ऐसे लोगों को खास मशवरा भी देती हैं कि कार का संग्रह करना अच्छी बात है । लेकिन समय समय पर अपनी हर एक कार को चलाते जरूर रहना चाहिए। उन्हें गैरेज में बंद करके रखने से उनकी लाइफ कम हो जाती है। कारों को

कुछ समय अंतराल पर चलाकर उनकी सही ढंग से देखभाल की जा सकती है। जेन ने बताया, “मैं अपनी हर एक कार और बाइक को चलाती हूं ताकि इनमें जंग या कोई अन्य खराबी न आए और सभी अच्छे से काम करती रहे।”

दिखावे के लिए ना करे कारों की खरीदारी

जेन वीट्जमैन का यह भी मानना है कि अपने कार कलेक्शन में शामिल करने के लिए हमेशा ऐसी ही कारें खरीदनी चाहिए। जिन पर आप खुद को कंफरटेबल महसूस करते हों। महज दिखावे के लिए कभी भी कार नहीं खरीदनी चाहिए। अपनी मनपसंद कार पर सफर करने से मूड भी अच्छा रहता है।

कारों के संग्रह में ये गाड़ियां हैं शामिल

  • जेन वीट्जमैन के कारों के क्लासिक संग्रह में इनकी पसंदीदा कार 1999 की फोर्ड एफ 150 लाइटनिंग पिकअप है, जिसमें एक सुपरचार्ज्ड 5.4 लीटर का इंजन मौजूद है।
  • इसके अलावा जेन को डैटसन 240 ZG कार है, जिसे चलाना भी वह खूब पसंद करती हैं।
  • उनके संग्रह में शामिल टोयोटा 2000 GTएक क्लासिक वैनवॉल और एक फोर्ड GTD 40 कारें हैं।

जेन के पिता और भाई को जगुआर कारों का शौक

जेन के भीतर कारों के प्रति खास जुड़ाव अपने परिवार से ही मिला है। जेन के पिता और भाई को खास ब्रांड जगुआर कारों का शौक था। इसके अलावा जेन के पति को भी कारों का बहुत अधिक शौक था। एक पारिवारिक माहौल में इस तरह के शौक के बीच रहते हुए जेन को भी धीरे धीरे कारों का संग्रह करने की एक आदत सी हो गई।

70 Year Old Lady's Car Collection (Image Credit-Social Media)

कारों के गैराज को दी घर से अधिक महत्ता

जेन ने अपनी 70 वर्ष की जिंदगी के दौरान 65 कारों का कलेक्शन कर लिया है। इन सभी कारों को रखने के लिए भी खास जगह की जरूरत पड़ने पर एक नया घर भी बनवाया। साथ ही उन्होंने एक बड़ा गैरेज भी तैयार किया। जेन ने इस बारे में बताया कि वह यूके के शहर ईव्सहम में 6 साल पहले आई थी और यहां आकर जेन ने सबसे पहले अपनी सुख सुविधाओं के प्रबंध को किनारे रख अपनी कारों के लिए एक गैरेज तैयार करवाया था। जेन के कार कलेक्शन पर एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेन अपनी किसी भी कार को हटाने या बेचने का कोई इरादा नही है और वह नियमित रूप से उन सभी कारों को चलाती हैं और इन कारों को फैमिली मेंबर की तरह स्नेह करती हैं।

Tags:    

Similar News