मानसून के मौसम में करें ऐसे स्कार्फ का चुनाव, जो देगा आपको स्टाइलिश लुक

Update:2017-07-28 10:37 IST

नई दिल्ली: आजकल अधिकांश युवतियां स्कार्फ का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के मौसम में युवतियों को सूती, पॉलिस्टर और शिफॉन के कपड़े वाले स्कार्फ खरीदने चाहिए। ऑनलाइन रिटेल खरीदारी प्लेटफॉर्म 'शॉपक्लूज' की निदेशक व व्यापार (फैशन) प्रमुख रितिका तनेजा और फैब एली की को-सीईओ तन्वी मलिक ने मानसून के दौरान किस कपड़े का स्कार्फ खरीदें, इस बारे में ये जानकारियां दी हैं।

आगे...

* सूती यानी कॉटन के कपड़े का स्कार्फ गर्मी और बारिश के मौसम के लिए बिल्कुल उपयुक्त होता है। यह न सिर्फ धूप से रक्षा करता है, बल्कि तापमान में थोड़ा गिरावट आने पर भी आपका साथ देता है।

* पॉलिस्टर कपड़े के स्कार्फ को धुल कर सुखाने में आसानी होती है और इनमें सिकुड़न भी नहीं पड़ती। आप पॉली-ब्लेंड स्कार्फ भी खरीद सकती हैं, ये बारिश में पारदर्शी नहीं दिखते।

आगे...

* इस मौसम में शिफॉन का स्कार्फ आपके लिए सही विकल्प होगा क्योंकि ये बहुत जल्दी सूख जाते हैं।

* ब्रीदेबल क्वालिटी के कारण बारिश के मौसम में लिनेन के कपड़े के स्कार्फ का इस्तेमाल करना भी उपयुक्त विकल्प है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News