Happy Dhanteras 2022 Wishes Message: धनतेरस पर अपने प्रियजनों को भेजे यह खास सन्देश

Happy Dhanteras 2022 Wishes Message: आपसे दूर रहने वाले अपनों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई सन्देश भेज सकते हैं।;

Written By :  Anjali Soni
Update:2022-10-22 06:17 IST

Happy Dhanteras 2022 Wishes(Photo-social media)

Happy Dhanteras 2022 Wishes Message:धनतेरस का त्यौहार पुरे भारत में धूम धाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है। माना जाता है कि दिवाली के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था। भगवान धन्वंतरि हाथ में कलेश लिए पैदा हुए थे इसलिए इस अवसर पर बर्तन या चांदी खरीदने की परम्परा है। धनतेरस पर कई लोग नई चीजों की खरीदारी और पूजा करने के साथ-साथ अपने करीबियों को शुभकामन देते हैं और घर में सुख समृदि की कामना करते हैं। आपसे दूर रहने वाले अपनों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई सन्देश भेज सकते हैं। यहां मिलेंगे आपको बेस्ट सन्देश जो आप अपने प्रियजनों को इस धनतेरस भेज सकते हैं।

1. प्रेम हो विश्वास हो धन की बौछार हो,

महालक्ष्मी का घर में वास हो,

आपके सर पर उन्नति का ताज हो,

धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां

2 .सोने का रथ, चांदनी की पालकी,

बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,

देने आपको और आपके पूरे परिवार को,

धनतेरस की बधाई….!!!

3 . दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.

शभधनतेरस!

4. लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,

हर कोई आपसे मिलने को तरसे,

भगवान आपको दे इतने पैसे,

कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!

5 . आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;

माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;

हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो

और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!

6. जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,

सदा अपनों के साथ रहो आप,

लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर

और हमेशा खुशहाल रहो आप।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!!

7. खुशियां अपार हो,

अच्छा आपका व्यापार हो,

मां लक्ष्मी का आशिर्वाद हो,

इतनी अच्छी धनतेरस आपकी अबकी बार हो।

8. महालक्ष्मी का नूर आप पर बरसे,

हर शिखर पर आपका नाम चमके,

संकट का नाश और शांति का वास हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

9. खूब मीठे मीठे पकवान खाए,

सेहत में चार चाँद लगाये,

लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,

आप उस से भी ऊपर जाये.

शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ।

10. महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे,

श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,

और सुख समृद्धि का अंबार हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

11. दिलों में प्रेम और खुशियों बस जाए,

घर में सुख का वास हो जाए,

इसी दुआ के आपका धनतेरस खास हो जाए।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

12. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा

दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा

घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज

यह धनतेरस की शुभकामना है आज।

13. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक अरमान हो,

माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।

शुभ धनतेरस!

14. प्रगति पर आपका कारोबार हो,

घर में सुख शांति का विस्तार हो,

हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,

धनतेरस का त्यौहार हो।

15. घर परिवार में खुशियों का वास हो,

रिद्धि-सिद्धि और मां लक्ष्मी का निवास हो,

सुख संपत्ति और धन अपार हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

16. आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,

खुशियों की न रहे कोई कमी

मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को

मुबारक हो धनतेरस…!!!

17. आपके पास धन दौलत अपरंपार हो,

सबके चेहरे पर खुशियों की बहार हो,

आपके घर विराजे मां लक्ष्मी,

लेकर सुख और समृद्धि।

हैप्पी धनतेरस

18. यह धनतेरस इतना खास हो,

मां लक्ष्मी का घर में वास हो,

धनु और सुख की बरसात हो।

शुभ धनतेरस!


19. इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक काम हो,

माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,

धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,

धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

20. धनतेरस के शुभ अवसर पर,

दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति हो,

सुख-समृद्धि का विस्तार हो,

राह में आने वाले हर संकट का नाश हो।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Tags:    

Similar News