Naomika Saran: राजेश खन्ना की नातिन हो गईं बेहद ग्लैमरस, जानें कितना पढ़ी-लिखी हैं, करती हैं क्या काम

Naomika Saran Education: डिंपल कपाड़िया की नातिन इस वक्त काफी चर्चा में हैं। उनका नाम नाओमिका सरन है, जो कि रिंकी खन्ना की बेटी हैं। आइए जानते हैं कितनी पढ़ी-लिखी हैं नाओमिका और क्या करती हैं।;

Written By :  Shreya
Update:2025-01-26 11:01 IST

Naomika Saran (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Naomika Saran Kon Hai: बॉलीवुड में अब तक कई स्टारकिड डेब्यू कर चुके हैं और अपने टैलेंट के बदौलत बड़ी फैन फॉलोइंग खड़ी कर चुके हैं। हालांकि ऐसे भी कई स्टारकिड्स हैं, जिन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है। उन्हीं में से एक हैं, डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की नातिन, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। डिंपल की नातिन का नाम नाओमिका सरन (Naomika Saran) है। उन्हें हाल ही में एक्शन फिल्म स्क्राई फोर्स की स्क्रिनिंग के दौरान अपनी नानी के साथ देखा गया था, जिसके बाद इंटरनेट पर उनकी खूबसूरती की चर्चा होने लगी।

नाओमिका सरन डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) और समीर सरन (Sameer Saran) की बेटी हैं। रिंकी भी बहन ट्विंकल खन्ना की तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं, हालांकि अब वह फिल्मों से दूर हैं। शादी के बाद रिंकी लंदन में सेटल हो गईं। ऐसे में नाओमिका भी वहीं पली बढ़ी हैं। नाओमिका का जन्म 19 अक्टूबर 2004 में हुआ था, वह इस समय 20 साल की हैं। आइए जानते हैं नाओमिका कितनी पढ़ी-लिखी हैं और क्या करती हैं।

Full View

कितनी पढ़ी-लिखी हैं नाओमिका सरन (Naomika Saran Education Qualification In Hindi)

बात करें नाओमिका सरन के एजुकेशन की तो वह 2023 में गुरुग्राम के एक स्कूल से ग्रेजुएट हुई थीं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी साझा की थीं, जिसमें उनकी नानी डिंपल कपाड़िया उनके साथ नजर आई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नाओमिका ने लिखा था, Graduated with my favourite people by my side. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिलहाल लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।

Full View

फिल्मों में करेंगी डेब्यू (Naomika Saran Bollywood Debut)

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से नाओमिका की खूबसूरती की तारीफ करते यूजर्स नहीं थक रहे हैं। नेटिजन्स का कहना है कि ये तो राशा थडानी (रवीना टंडन की बेटी) से भी ज्यादा खूबसूरत है। जबकि कई का कहना है कि ये बिल्कुल अपने नाना पर गई है। वहीं, यूजर्स का ये भी कहना है कि नाओमिका बॉलीवुड में एक हिट हीरोइन साबित होंगी। हालांकि नाओमिका फिल्मों की दुनिया में कदम रखेंगी या नहीं, इसे लेकर उनके या परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Full View

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव (Naomika Saran Instagram)

20 साल की नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। हालांकि वह कम ही अपनी तस्वीरें या वीडियो साझा करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Full View
Tags:    

Similar News