Diwali 2023: दिवाली पर खुद के लिए ऑउटफिट चुनने से पहले इन बातों का रखें विशेष ख्याल, दिखेंगे सबसे स्टाइलिश

Diwali 2023: दिवाली पर कैसा हो आपका ऑउटफिट जिसमे आप दिखें सबसे परफेक्ट और स्मार्ट इसके लिए हम कुछ टिप्स लेकर आएं हैं। एक नज़र देखिये इन टिप्स को आउट चुनिए अपने लिए सबसे सही दिवाली ऑउटफिट।;

Update:2023-11-06 09:30 IST

Diwali 2023 (Image Credit-Social Media)

Diwali 2023: दिवाली त्योहार है सभी परिवार के सदस्यों का साथ आने और खूब सारी मस्ती करने का। जिसमे मिठाइयों से लेकर पटाखों तक सब कुछ शामिल होता है। लेकिन बिना सजे संवरे तो कोई भी त्योहार पूरा नहीं हो सकता। इसलिए ऐसे में ये ज़रूरी है कि हम सभी परफेक्ट दिखें। एक्सेसरीज से लेकर आपकी दिवाली ऑउटफिट तक सब कुछ सबसे बेस्ट होना चाहिए। वहीँ इस साल दिवाली सेलेब्रेशन्स 10 नवंबर को धनतेरस के साथ शुरू हो जायेंगे। अगर आप खुद को के बारे में अभी तक श्योर नहीं हैं तो आज हम आपकी ये दुविधा दूर करने वाले हैं।

दिवाली पर खुद को ऐसे करें स्टाइल

  • दिवाली पर जो सबसे ज़रूरी चीज़ है वो ये है कि आप कुछ ऐसा पहने जो कम्फर्टेबल हो क्योकि इस त्यौहार में आपको काफी भागना दौड़ना पड़ सकता है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप कुछ ऐसे ऑउटफिट का चुनाव करें जो आपको किसी तरह की दिक्कत महसूस न होने दे। जिससे आप अपना त्योहार आराम से मना सकें।
  • ऐसे ऑउटफिट का चुनाव करें जिनमें आग लगने का खतरा कम हो। दिवाली के दौरान, हम पूरे घर में हर जगह दिए और मोमबत्ती लगाते हैं। घर के सभी कोने दीयों और मोमबत्तियों से जगमगाते हैं, इसलिए ऐसे में आपका ऑउटफिट ऐसा होना चाहिए जो ज़्यादा लटकता हुआ न हो।
  • दिवाली पर आप भी अगर आप भी एक चमकदार लुक चाहते हैं तो इसके लिए आप बनारसी रेशम, चंदेरी और ऑर्गेना जैसे चमकदार और चिकने कपड़े चुन सकते हैं।
  • वहीँ अगर आप खादी जैसे कपड़ों से बने ऑउटफिट पहन रहे हैं, तो आपकी इस ड्रेस में अधिक जीवंतता जोड़ने के लिए चमकीले सामान और आभूषणों का उपयोग करें।
  • मिक्स एंड मैच एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जब बात कुछ ट्रेडिशनल की होती है तो। दिवाली रंगों और चमक के बारे में है। अपनी रचनात्मकता के साथ खेलें, चाहे वह क्रॉप टॉप को ब्लाउज के रूप में मैच करना चाहते हो या कमरबंद के रूप में बेल्ट का उपयोग करना हो।
  • इसके बाद बात आती है मेकअप की जो आपके ऑउटफिट के साथ सही मैच करना चाहिए। एक ग्लिटरी आईशैडो या शाइनी कलर की लिपस्टिक बिना ज़्यादा एफर्ट के भी आपके एक उबाऊ ऑउटफिट को भी आकर्षक बना सकती है।
  • अगर आप अब भी कंफ्यूज हैं तो क्लासिक्स ऑप्शन अपना सकते हैं। लड़कियाँ हमेशा डार्क शेड रंग की साड़ी ऑप्ट कर सकती हैं और लड़के नेहरू जैकेट के साथ साधारण कुर्ता सेट का चुनाव कर सकते हैं।
Tags:    

Similar News