How Make Vegetable Hair Dye: खतरनाक है केमिकल युक्त हेयर डाई, इन सब्जियों से करें बालों को कलर
How Make Vegetable Hair Dye: ज्यादातर लोग बालों को कलर करने के लिए बाजारों में मिलने वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बालों के डैमेज होने का खतरा ज्यादा रहता है।
How Make Vegetable Hair Dye: ज्यादातर लोग बालों को कलर करने के लिए बाजारों में मिलने वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बालों के डैमेज होने का खतरा ज्यादा रहता है। बालों को डैमेज से बचाने के लिए जरूरी है कि घरेलू नुस्खे को अपनाया जाए। केमिकल युक्त हेयर कलर से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में आप सब्जियों से भी बाल को आसानी से घर पर ही कलर कर सकते हैं। जिससे आपके बाल नेचुरली कलर भी हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि इन DIY हेयर कलर के बारे में:
इन सब्जियों को इस्तेमाल कर बनाएं DIY तरीके से हेयर कलर
गाजर से पाए रेडिश-ऑरेंज हेयर कलर (Radish Hair Color)
अगर आपको अपने बालों का कलर रेडिश ऑरेंज रंग चाहिए तो आप गाजर के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप यहां दिए गए DIY तरीके से हेयर कलर घर पर आसानी से बना सकते हैं:
इस तरह से बनाए
रेडिश कलर बनाने के लिए आप सबसे पहले गाजर का जूस निकालें और उसे किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स कर दें।
अब इस मिक्सचर को अपने बालों में अच्छे से लगाएं।
फिर इसके बाद बालों को प्लास्टिक से रैप कर लें, ताकि ये चेहरे या कान पर ना लगे।
इसे कम से कम 1 घंटे तक ऐसे ही लगे रहने दें।
फिर 1 घंटे बाद बाल धो लें।
बाल धोते समय ध्यान रखें ये चीज:
ध्यान रखें बालों को धोते समय एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें। इस प्रोसेस को आप दो दिन लगातार कर सकते हैं, अगर पहली बार में बालों का रंग बहुत स्ट्रॉन्ग नहीं आया तो।
बीट रूट जूस से पाए डीप रेड या बरगंडी कलर
बीट रूट का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। अगर आप डीप रेड रंग चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बिलकुल नेचुरल होता है इसलिए यह हेयर ग्रोथ पर भी असर डालता है।
इस तरह करें इस्तेमाल
बारगंडी या डीप रेड हेयर कलर पाने के लिए सबसे पहले आप बीट रूट का जूस निकालें।
फिर इसे किसी एक्स्ट्रा वर्जिन कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करें और अपने बालों में लगाएं।
इसके बाद अब इस मिक्सचर को 1 घंटे तक अपने बालों में लगे रहने दें।
फिर 1 घंटे बाद पानी से धो लें।
बाल धोते समय इन बातों का रखें ध्यान
बालों को धोते समय यह ध्यान रखें कि ठंडे पानी का इस्तेमाल करें और अगर शैम्पू करने का सोच रहें हैं तो बहुत ही माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें। इस DIY तरीके से आप आसानी से घर पर हेयर कलर कर सकते हैं।