Hairstyles For Brides: दुल्हनों के लिए बेस्ट है ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
Hairstyles For Brides: दुल्हन के लुक को निखारने में हेयरस्टाइल (Hairstyles) का काफी बड़ा रोल होता है। आप इन हेयरस्टाइल्स से अपने लुक को निखार सकती हैं।
Trendy Hairstyles For Brides: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। उस एक दिन दुल्हन सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। इसलिए महीनों पहले से लहंगे की खरीदारी से लेकर मेकअप आर्टिस्ट बुक करना शुरू कर देती हैं। दुल्हन के लुक को निखारने में हेयरस्टाइल (Hairstyles) का काफी बड़ा रोल होता है। अगर मेकअप अच्छा हो जाए, लेकिन हेयरस्टाइल बढ़िया ना बना हो तो फिर वो मजा नहीं आता। आज हम दुल्हनों के लिए कुछ खूबसूरत हेयरस्टाइल्स (Beautiful Hairstyles For Brides) लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी शादी के दिन बनवा सकती हैं।
दुल्हनों के लिए खूबसूरत हेयरस्टाइल्स (Dulhan Ke Liye Khubsurat Hairstyles)
आज के समय में पेस्टल कलर के लहंगे का काफी ज्यादा ट्रेंड है। अगर आप भी पेस्टल लहंगा पहनने वाली हैं तो अपने लंहगे से मिलते-जुलते कलर के फूल से बन को सजा सकती हैं। इससे आपको ड्रीमी लुक पाने में मदद मिलेगी और यह फोटो में भी काफी सुंदर दिखता है। अगर आप डे वेडिंग करने वाली हैं तो ये हेयरस्टाइल आपके लुक में चार चांद लगाएगा।
इसके अलावा दुल्हनों पर मेसी बन भी बेहद जचता है। आप भी अपने शादी के लिए ऐसे हेयरस्टाइल (Messy Bun Hairstyles) पर विचार कर सकती हैं। फूलों से सजाने के बाद आपका जूड़ा और भी खूबसूरत लगेगा।
इसके अलावा आप फ्रंट से स्लीक लुक देने के साथ ही बैक में मेसी लुक वाला बन बनवा सकती हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल फोटो में भी काफी सुंदर लगते हैं। आप फोटोशूट के दौरान अपने हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करके फोटोज खींचवा सकती हैं।
शादी के दिन दुल्हनों पर चोटी वाली हेयरस्टाइल (Messy Bun Hairstyles) भी बेहद खूब जचती है। केवल साड़ी ही नहीं बल्कि लहंगे पर भी ऐसे हेयरस्टाइल खूब सुंदर दिखते हैं।
आप स्लीक लुक चोटी हेयरस्टाइल (Choti Hairstyle) के अलावा मेसी ब्रेड्स पर भी विचार कर सकती हैं। इससे एक खूबसूरत लुक मिलता है, जो सिर पर घूंघट डलने के बाद भी खूब सुंदर लगता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी शादी में ओपन हेयर रखा था। जिसके बाद कई दुल्हनों ने अपनी शादी में इस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट किया था। आप भी अपने वेडिंग डे पर इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।