Dupatta Draping Style On Lehenga: दिवाली पर सिल्क के लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के आसान तरीके

Dupatta Draping Style On Lehenga: लहंगे में अगर स्टाइलिश और डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो बेस्‍ट होगा कि आप उसके दुपट्टे को अलग अंदाज में ड्रेप करने की कोशिश करें।;

Written By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-10-27 18:29 IST

लहंगे पर दुपट्टा कैसे लें pic(social media))

Dupatta Draping Style On Lehenga: त्योहारों पर अक्सर महिलाएं और लड़कियां साड़ी व लहंगा पहनना पसंद करती हैं। इस दिवाली अगर आप भी लहंगा पहनने का सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं दुपट्टा ड्रेप करने के आसान टिप्स(Easy Tips to Drape Dupatta)। क्योंकि अमूमन लहंगा पहनने के बाद सबसे बड़ी समस्या दुप्पटे की आती है कि इसे कैसे कैरी(Dupatta Kaise Carry Kare) किया जाए। ताकि स्टाइलिश लुक(Stylish Look) के साथ हैंडल करने में भी आसानी रहे।

सीधा पल्ला दुपट्टा ड्रेपिंग pic(social media) 

सीधा पल्ला दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल(Straight Palla Dupatta Draping Style)

अगर ट्रेडिशनल आप लुक चाहती हैं, तो साड़ी की तरह ही लहंगे में दुपट्टे को सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। यह आपको कंफर्टेबल के साथ इंथनिक लुक भी देगा। इसे बनाना भी आसान है। जैसा कि तस्वीर में आप देख सकती हैं।

नैरो प्‍लेट्स दुपट्टा ड्रेपिंग pi(social media) 

नैरो प्‍लेट्स दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल(Narrow Plates Dupatta Draping Style)

अगर आपने डिजाइनर लहंगा चोली पहनी है, तो आप उसके साथ नैरो प्‍लेट्स बना कर एक शोल्‍डर पर दुपट्टे को डाल सकती हैं। इस तरह से दुपट्टे को कैरी करना बहुत ही आसान है । बात अगर लुक की करें तो यह आपको बेहतरीन लुक देगा।

उल्टा पल्लू दुप्पटा pic(social media)

उल्टा पल्लू दुप्पटा(upside down pallu dupatta)

किसी भी डिजाइन के लहंगे के साथ उल्टा पल्लू का दुप्पटा कैरी कर कती हैं। इससे आपको साड़ी और लहंगे दोनों का लुक मिल जाएगा। सबसे बड़ी बात कि आप पूरी से इसमे कंफर्ट महसूस करेंगी।

शोल्डर दुपट्टा pic(social media) 

वन शोल्डर दुपट्टा ड्रेपिंग(One Shoulder Dupatta Draping)

लहंगे के साथ दुपट्टे को बेहद स्‍टाइलिश अंदाज में ड्रेप करने के लिए आप वन शोल्डर दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल फॉलो कर सकती हैं। अगर लहंगा हैवी है और दुपट्टा लाइट है, तो इस तरह का दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल आकर्षक लगेगा।

सिंपल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग pic(social media)

सिंपल स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग (Simple Style Dupatta Draping)

आप बिना किसी झंझट के सिंपल तरीके से भी अपने दुप्पटे का स्टाइल रख सकती हैं। जो आपको सिंपल और सोवर लुक देगा। वहीं त्योंहारों में आपको काम करने में भी दिक्कत नहीं आयेगी ।

बेल्ट ड्रेपिंग स्टाइल pic(social media)

बेल्ट ड्रेपिंग स्टाइल(belt draping style)

दुपट्टे का एक छोर पकड़ लें अब इसे आप पीछे कमर पर टक करें। ऐसा ही आप दुपट्टे के दूसरे छोर के साथ भी करें। अब आप मैचिंग बेल्ट कैरी करें। ये लुक भी अलग दिखाएगा।

Tags:    

Similar News