असहनीय दांत दर्द से अब मिलेगा छुटकारा, अपनाए ये घरेलू उपाय

दांत का असहनीय दर्द होने पर बिना दवा के नहीं रह पाते । लेकिन ऐसा हर बार करना ठीक भी नहीं इससे आपकी सेहत पर असर पड़ेगा ।;

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2021-07-14 16:01 IST

दांत का दर्द (फोटो : सोशल मीडिया )

दांत का दर्द सबसे ज्यादा दर्दनाक होता है । दांत का असहनीय दर्द होने पर बिना दवा लिए नहीं रह पाते । लेकिन ऐसा हर बार करना ठीक भी नहीं, इससे आपकी सेहत पर असर पड़ेगा । दांतों में दर्द होने के कई कारण है । कई बार दांतों में ज्यादा मीठा खाने से कीड़े लग जाते हैं या दांतों की ठीक से सफाई ना करने से उसमें सड़न, बैक्टीरियल इंफेक्शन होने लगते हैं । इससे दांत कमजोर होने लगता है । फिर सभी एक ही काम करते हैं, इमरजेंसी में पेन किलर दवाओं का सेवन । लेकिन ऐसा नहीं है कि दर्द की समस्या पेन किलर दवा से ही दूर हो । आप घर में ही घरेलू उपाए कर के दांत के दर्द से राहत पा सकते हैं ।

अमरुद की पत्ती: अमरुद की कोमल पत्तियों को तोड़ कर उसे धो लें, उसे चबाएं, आपको आराम ज़रूर मिलेगा ।

नमक और सरसों का तेल: जिन्हें अक्सर दांतों में दर्द की शिकायत रहती है, तो सरसों के तेल का उपयोग करें ।

-आधा चम्मच नमक लें उसमें आधा चम्मच सरसों का तेल डालें ।

-दोनों को मिला लें ।

-अपनी ऊँगली की मदद से मसूड़ों पर हलके से मालिश करें , कुछ ही दिनों में आपको आराम महसूस होने लगेगा ।

नींबू: नींबू में विटामिन सी पाया जाता है । ये दांत के दर्द को कम करने में मदद करता है । नींबू के आधे टुकड़े को अपने दर्द हो रहे दांतों पर हल्के हाथों से रगड़ें । आराम मिलने लगेगा ।

Tags:    

Similar News