Fashion Tips: क्या आप भी हैं स्किनी ? आउटफिट को लेकर हमेशा रहतीं हैं कन्फ्यूज, यहां से लें आइडिया
Fashion Tips For Skinny Girls: स्किनी गर्ल्स के लिए आउटफिट डिसाइड करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन हम आपको कुछ फैशन टिप्स बताने जा रहें हैं, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।;
Fashion Tips For Skinny Girls: हर किसी का बॉडी स्ट्रक्चर एक-दूसरे से बेहद अलग होता है, कोई बहुत मोटा है, कोई बहुत पतला होता है, तो वहीं कुछ लोगों की बॉडी स्ट्रक्चर एकदम परफेक्ट होता है कि वह चाहें जो पहने उन पर अच्छा लगता है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम स्किनी गर्ल यानी कि पतली लड़कियों को होती है। जी हां! कुछ पतली लड़कियां ऐसी होती हैं जो बहुत खाने के बाद भी वेट गेन नहीं कर पाती हैं, उन लड़कियों को समझ नहीं आता कि वे क्या पहने कि, जिसमें वह खूबसूरत लगें। आज हम उन्हीं पतली लड़कियों के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आएं हैं, जो यकीनन उनके लुक को परफेक्ट बना देगा।
स्किनी गर्ल्स के लिए फैशन टिप्स
स्किनी बॉडी टाइप लड़कियों की सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि वे क्या पहने जिसमें वह बहुत पतली ना लगें, और उनके बॉडी पर वो आउटफिट सूट करे। स्किनी गर्ल्स के लिए आउटफिट डिसाइड करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन हम आपको कुछ फैशन टिप्स बताने जा रहें हैं, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। आइए फिर शुरू करते हैं -
स्किनी जींस को करें अवॉइड
यदि आपकी बॉडी स्किनी टाइप है, तो आपको स्किनी जींस को अवॉइड करना चाहिए। जी हां! क्योंकि स्किनी जींस पहनने से आप और अधिक थिनर दिखाई देंगे। स्किनी जींस की जगह आपको वाइड लेग जींस पहननी चाहिए।
हाई हील्स पहनना करें अवॉइड
स्किनी गर्ल्स को हाई हील्स पहनना पूरी तरह अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि हाई हील्स पहनने से आपकी लेंथ और बढ़ जाती है, जिससे आपकी हाइट ज्यादा लगती है और आप और ज्यादा स्लिम दिखाई देने लग जाते हैं।
वर्टिकल स्ट्राइप्स को करें अवॉइड
स्किनी गर्ल के लिए तीसरा जो टिप्स है वो यह है कि उन्हें वर्टिकल स्ट्राइप्स के कपड़े नहीं कैरी करना चाहिए, क्योंकि ये डिजाइन आपको लेंथ को बढ़ा देते हैं, इसके बदले उन्हें होरीजेंटल स्ट्राइप्स के कपड़े पहनने चाहिए, जो उनकी पर्सनालिटी पर सूट करेगा।
मिड वेस्ट बेल्ट को करें अवॉइड
स्लिम लड़कियों को मिड वेस्ट बेल्ट को अवॉइड करना चाहिए, इसकी जगह आप लो वेस्ट बेल्ट ट्राई कर सकतीं हैं, जिससे आपकी पर्सनालिटी और ज्यादा खूबसूरत लगेगी।
ओवरसाइज्ड कपड़े करें कैरी
सबसे इंपोर्टेंट टिप्स यह है कि आपको हमेशा ओवरसाइज्ड कपड़े ही पहनना है, जिससे आप थोड़ा हेल्दी लगेगी। ओवरसाइज्ड टी शर्ट या ट्रेडिशनल में भी ओवरसाइज्ड आउटफिट ही चूज करना चाहिए।