Father's Day Wishes 2024: फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना सन्देश, उन्हें बताएं वो आपके लिए हैं कितने ख़ास
Father's Day Wishes 2024: इस साल फादर्स डे 16 जून 2024 रविवार को पड़ेगा, ऐसे में आप भी अपने पिता को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं।;
Father's Day Wishes 2024: एक पिता का अपने बच्चों के जीवन में काफी महत्त्व होता है वो परिवार की रीढ़ की हड्डी होता है जिसपर पूरा परिवार खड़ा होता है। वहीँ हर साल जून महीने के तीसरे साल फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। अपने बच्चों के जीवन में किए गए योगदान को पहचानने के लिए दुनिया भर में इस दिन को काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पिता को धन्यवाद कहना चाहते हैं तो इन शुभकामना संदेशों को उन्हें भेज सकते हैं।
फादर्स डे शुभकामना सन्देश (Father's Day Wishes 2024)
इस साल फादर्स डे रविवार, 16 जून 2024 को मनाया जायेगा। आइये अपने पिता के योगदान और त्याग के लिए और उनके हर उस एफर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद दें जिसे वो कभी ज़ाहिर नहीं होने देते हैं।
1. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
2. चुपके से एक दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
3. मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
4. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
5. एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा !
6. न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी.
फार्दस डे की शुभकामनाएं।
7. हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।
जब मे रुठ जाती हूं,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा.
गुड़िया हूं मैं पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।
8. पिता जमीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है।
9. जिन्दगी जीने का मजा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
10. मेरा साहस, मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता।