2023 Father's Day Messages: दुनिया के बेस्ट डैड को बताइये कितने स्पेशल हैं वो आपके लिए, शेयर करिये ये फादर्स डे सन्देश
2023 Father's Day Messages: यहाँ हम आपके लिए कुछ फादर्स डे सन्देश लेकर आये हैं जो आप अपने डैड, ग्रैंड फादर या पिता तुल्य व्यक्ति को भेज सकते हैं।;
2023 Father's Day Messages: फादर्स डे आ रहा है, जिसका अर्थ है कि दुनिया के बेस्ट डैड को ये बताने का ये सही समय है कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं। चाहे ये दिन आप अपने पिता, दादा या किसी ऐसे व्यक्ति के लिए फादर्स डे कार्ड बना रहे हों, जो आपके जीवन में एक प्रभावशाली शख्सियत रखता हो, आप अपनी गहरी प्रशंसा दिखाने के लिए एक प्यार भरा संदेश लिख सकते हैं और उन्होंने आपके लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए धन्यवाद कह सकते हैं। हम आज यहाँ आपके लिए कुछ ऐसे मैसेजस लेकर आये हैं जो आप अपने फादर्स डे कार्ड पर लिख सकते हैं या उन्हें इन संदेशों को सेंड कर सकते हैं।
फादर्स डे मैसेजस (Best Father's Day Messages)
यहाँ हम आपके लिए कुछ फादर्स डे सन्देश लेकर आये हैं जो आप अपने डैड, ग्रैंड फादर या पिता तुल्य व्यक्ति को भेज सकते हैं।
1.मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
Happy Father's Day Papa !
2. पिता के बिना जिंदगी वीरान है, सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
3.अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर से राह दिखाना।
आपकी जरूरत मुझे
हर पल हर कदम पर होगी
Happy Father's Day Papa !
4. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
Happy Father's Day Papa !
5. चुपके से 1 दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
Happy Father's Day Dear Papa !
6. मेरी पहचान आपसे पापा, किया कहु आप मेरे लिए किया हो,
कहने को तो है पैरों के निचे ऑय जमीं,पर मेरा आस्मां आप हो
Happy Fathers Day
7. पापा का प्यार निराला है, पापा के साथ रिश्ता अनोखा सा है
इस रिस्ते जैसा कोई और नहीं,ऑय रिस्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
Happy Fathers Day
8.मंजिल दूर है और सफर बहत है, छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन पापा के प्यार में असार बहत है.
Happy Fathers Day
9. मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे पापा की बदौलत है।
10. बोझ कितना भी हो, लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता,
कंधा बाप का साहब… बड़ा मजबूत होता है!