Ganesh Chaturthi 2024 Wishes: गणेश चतुर्थी पर भगवान् गणेश के जन्म का मनाइये उत्सव, भेजिए शुभकामना सन्देश

Ganesh Chaturthi 2024 Wishes: गणेश चतुर्थी पर आप अपने प्रियजनों और दोस्तों को कुछ ख़ास सन्देश भेज सकते हैं आइये एक नज़र डालते हैं गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेशों पर।

Update:2024-08-29 13:37 IST

Ganesh Chaturthi Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Ganesh Chaturthi Wishes 2024: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सबसे प्रिय देवता माना जाता है। उन्हें देवताओं में प्रथम स्थान भी प्राप्त है। उनका स्वरूप भी अत्यंत मनमोहक और आकर्षक है। वो बच्चों के भी फेवरेट होते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है। वह भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है। इस साल ये त्योहार 7 सितम्बर को मनाया जायेगा। आपको बता दें कि हर साल, गणेश चतुर्थी शुक्ल पक्ष (चंद्र मास का उज्ज्वल पक्ष) के चौथे दिन (चतुर्थी) को मनाई जाती है। ऐसे में आज के दिन आप भी अपने प्रियजनों को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं।

गणेश चतुर्थी शुभकामना सन्देश (Ganesh Chaturthi Wishes)

1. चलो खुशियों का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,

खुशिया बांट के हर जगह

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाएं।

Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

2. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है..!!

3. पग में फूल खिले,

हर ख़ुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

गणपति बाप्पा मोरया.

Happy Ganesh Chaturthi

4. भगवान गणेश जी आपको खुशियां सम्पूर्ण दे,

जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।

हैप्पी गणेश चतुर्थी।

5. सारे दुख दर्द को दूर करते है

रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,

गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर

स्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।

Happy Ganesh Chaturthi 2024!

6. करके जग का दूर अंधेरा,

आई सुबह लेकर साथ खुशियां !

गणपति जी की होगी कृपा,

हैं सब पर आशीर्वाद उनका ..!!

7. आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,

आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

8. आकाश क्या धरती क्या, हर जगह पर हो आपका नाम,

दुआ है मेरी यह गणेश जी से

कि वो पूरा कराए आपका हर काम,

और आपको पहुंचाए अपनी सफलता के मुकाम।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

9. सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

10. जब भी करो कोई नया काम

तो गणेश जी का लेना नाम,

बरसेगी आप पर ऐसी कृपा

खुशियों से हो जाएगा वो आपका काम।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Tags:    

Similar News