General Knowledge Questions: विचार करे, लोग क्यों करते हैं ऐसी गलती

General Knowledge Questions in Hindi: हमारे पास तो पहले से ही अमृत से भरे कलश थे।

Update:2023-07-31 19:47 IST
General Knowledge Questions in Hindi (Photo - Social Media)

General Knowledge Questions in Hindi: हमारे पास तो पहले से ही अमृत से भरे कलश थे।
फिर हम वह अमृत फेंक कर उनमें कीचड़ भरने का काम क्यों कर रहे हैं।
मसलन,

० यदि मातृनवमी थी, तो Mother’s day क्यों लाया गया?

० यदि कौमुदी महोत्सव था,
तो Valentine day क्यों लाया गया?

० यदि गुरुपूर्णिमा थी, तो Teacher’s day क्यों लाया गया?

० यदि धन्वन्तरि जयन्ती थी,
तो Doctor’s day क्यों लाया गया?

० यदि विश्वकर्मा जयंती थी, तो
Technology day क्यों लाया गया?

० यदि सन्तान सप्तमी थी, तो Children’s day क्यों लाया गया?

० यदि नवरात्रि और कन्या भोज था, तो Daughter’s day क्यों लाया गया?

० रक्षाबंधन है तो Sister’s day क्यों ?

० भाईदूज है तो Brother’s day क्यों ?

० आंवला नवमी, तुलसी विवाह मनाने वाले हिंदुओं को Environment day की क्या आवश्यकता ?

० केवल इतना ही नहीं, नारद जयन्ती ब्रह्माण्डीय पत्रकारिता दिवस है।

० पितृपक्ष पीढ़ियों तक के पूर्वजों का पितृपर्व है।

० नवरात्रि को स्त्री के नवरूपों के दिवस के रूप में स्मरण कीजिये।

सनातन पर्वों को गर्व से मनाईये।

Tags:    

Similar News