Motivational Story: शांति को दें वरीयता
Motivational Story: रात दिनों की दौड़ में, किस विधि मिले सुकून रूप बदले तेज़ी से,अब इंसानी खून।।
Report : Kanchan Singh
Update:2024-07-21 19:57 IST
Motivational Story: मनुष्य के जीवन में सर्वाधिक आवश्यक है-शांति । जीवन भर भागम भाग करके व्यक्ति की सोच रहती है कुछ सुख साधन एकत्र हो जाए फिर शांति मिलेगी।जो पास है उसका उपभोग किया नही सिर्फ इकट्ठे करने में लगा है।वरीयता(preference) देता रहा परिवार, पैसा और प्रतिष्ठा को, शांति को वरीयता दी ही नहीं।परिवार,पैसा या प्रतिष्ठा को छोड़ना नहीं है।बल्कि इन तीनो चीजों के लिए जब भी कोई कार्य किया जाए उसमे preference शांति को दीजिए।सुख साधन कम हो या अधिक जिंदगी में बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ेगा । बल्कि आप जितने ज्यादा सुख साधनों पर डिपेंड होंगे उतने कष्ट अधिक।दूसरी तरफ अगर preference शांति को दिया तो तुच्छ सुख साधनों में भी जिंदगी का भरपूर मजा ले पाएं।"
( लेखिका प्रख्यात ज्योतिषाचार्य हैं ।)