Grilled Sandwich Recipe: घर पर बनाएं कैफे वाला ग्रिल्ड सैंडविच, जानें इसे बनाने का एकदम सिंपल तरीका
Grilled Sandwich Recipe: jyadatar लोगों को सैंडविच काफी पसंद होता है। खासकर शाम के समय इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।;
Grilled Sandwich Recipe: jyadatar लोगों को सैंडविच काफी पसंद होता है। खासकर शाम के समय इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। रेस्टुरेंट हो या घर सैंडविच का डिमांड हाई रहता है। इसे बनाना भी काफी आसान होता है। सैंडविच कई प्रकार के बनाएं जाते हैं। शाम के समय अगर आप क्रेविंग को दूर करना चाहते हैं तो सैंडविच बेस्ट ऑप्शन है। खासकर बच्चों को ग्रिल्ड सैंडविच काफी पसंद आई है। काफी आसान तरीके से घर पर सैंडविच बना सकते हैं। फिर चाहें वो ग्रिल्ड सैंडविच हो पनीर ग्रिल्ड सैंडविच या अन्य तरह की सैंडविच। ऐसे में आप कैफे में मिलने वाले Grilled Sandwich घर पर बना सकते हैं। आईए जानते हैं ग्रिल्ड सैंडविच बनाने का एकदम सिंपल तरीका।
ग्रिल्ड सैंडविच बनाने के लिए सामग्री (Grilled Sandwich Recipe Ingredients)
ब्रेड
उबले आलू
टमाटर
खीरा
शिमला मिर्च
चीज़ क्यूब्स
हरी चटनी (आवश्यकता अनुसार)
केचप (आवश्यकता अनुसार)
नमक स्वाद अनुसार
ग्रिल्ड सैंडविच बनाने का तरीका (Grilled Sandwich Recipe)
ग्रिल्ड सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप दो ब्रेड लें।
अब ब्रेड के दोनों तरफ अच्छे से मक्खन लगा लें।
इसके बाद ब्रेड के एक तरफ हरी चटनी लगा लें।
इसके बाद अब आप ब्रेड पर कटे हुए उबले आलू को अच्छे से लगा लें।
फिर पीसी काली मर्ची, चाट मसाला और नमक स्वाद अनुसार डालें।
अब इसके बाद आप कैचप लगाकर दूसरी ब्रेड को भी उसके ऊपर रख दें।
फिर इस पर कटे हुए टमाटर, हरी मिर्ची, खीरा रख दें।
अब इस पर टोमौटो कैचप और आप चाहें तो पनीर को कद्दूकस करके रख दें। पनीर विकल्प है।
फिर इस पर एक और ब्रेड रखकर ग्रिलर में ग्रिल करें।
जब ब्रेड का रंग सुनहरा हो जाए तो समझ लीजिए कि सैंडविच बिल्कुल तैयार हो जाएगा।
इस तरीके को अपनाकर आसानी से आप वेज ग्रिल सैंडविच तैयार कर सकते हैं।
अब आप इसे हरी और लाल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।
आप चाहें तो साथ में चाय या कॉफी का मजा भी उठा सकते हैं।