Gulab Ke Tel Ke Fayde: स्किन केयर के लिए रूटीन में शामिल करें गुलाब का तेल, मिलेंगे चौंकाने वाले नतीजे
Gulab Ke Tel Ke Fayde: गुलाब के तेल में आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र की लकीरों को कम करने का भी हुनर होता है।;
Gulab Ke Tel Ke Fayde: खूबसूरती की दाद देनी हो तो लोग अक्सर गुलाब की मिसाल पेश करते हैं। गुलाब तो वैसे भी अपनी खूबसूरती के साथ प्यार और दोस्ती जैसी कोमल संवेदनाओं का भी प्रतीक माना जाता रहा है। आदि काल से भी त्वचा को मादक खूबसूरती और खुशबू प्रदान करने के लिए गुलाब का इत्र त्वचा पर लगाने के अलावा गुलकंद के तौर पर इसे खाने में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। यहां तक की गर्मी से राहत पाने के लिए गुलाब का शरबत पीने का चलन भी बेहद पुराना है। अपने भीतर अनगिनत खूबियों को समेटे सुर्ख गुलाब का जादू आज भी लोगों के बीच कायम है । बस इसके इस्तेमाल के तरीकों में अब और ज्यादा वैरायटी जुड़ चुकी हैं। यही वजह है कि गुलाब से बने कई तरह के स्किन प्रॉडक्ट मार्केट में खूब पसंद किए जा रहें हैं। जिनका प्रयोग लोग त्वचा पर मौसमी प्रभाव के चलते आने वाली टैनिंग, ब्लैमिश, और दाग-धब्बे हटाने के लिए करते हैं। साथ ही गर्मी में त्वचा को कूलिंग देने और मेकअप रिमूव करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल प्रमुखता से किया जाता है। वहीं इन दिनों गुलाब का तेल अपनी असीमित खूबियों के चलते स्किन केयर की रेंज के लिए बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
कुछ लोग गुलाब के तेल को रोज़हिप ऑयल या रोजहिप सीड ऑयल भी कहते हैं। क्योंकि गुलाब के तेल को पौधे के फल और बीजों से बनाया जाता है। गुलाब का तेल न केवल आपकी त्वचा को ठीक करेगा बल्कि इसे किसी भी नुकसान से भी बचाएगा। आइए जानते हैं चेहरे पर गुलाब का तेल लगाने के फायदों के बारे में-
स्किन हाइड्रेट रखने में सहायक
खासकर सर्दियों के मौसम में जब आपकी त्वचा रूखी और बेजान दिखने लग जाती है तो ऐसे मौसम में गुलाब का तेल इन सारी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने का एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है। रोज ऑयल के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को बेहतरीन तरीके से हाइड्रेट भी कर सकते हैं। यह न केवल आपकी रूखी त्वचा को नमी प्रदान करता है, बल्कि उसे आजीवन मुलायम और चमकदार बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है।
गुलाब के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व त्वचा को स्वस्थ बनाने में कमाल की भूमिका निभाते हैं।
एंटी-एजिंग में कारगर
गुलाब के तेल में आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र की लकीरों को कम करने का भी हुनर होता है। यदि आप अपने चेहरे पर झुर्रियों और ढीलापन को बढ़ता हुआ महसूस कर रहें हैं, तो आपको बिना देर किए गुलाब के तेल को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। गुलाब के तेल में विटामिन ई और विटामिन B प्रचुर मात्रा में होता है, दोनों ही त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले प्रभाव से रक्षा करते हैं। इसके अलावा, विटामिन ।, विशेष रूप से, सेल टर्नओवर को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है और माना जाता है कि विटामिन ब् नये सेल बनकर स्किन को यंग और हेल्थी लुक प्रदान करता है।
मुँहासे, सनबर्न, रोसैसिया, सोरायसिस या एक्जिमा की समस्या में कारगर
रोज ऑयल में पॉलीफेनोल्स, एंथोसायनिन और विटामिन ई होते हैं जो किसी तरह की जलन और सूजन को कम करते हैं। रोज ऑयल मुँहासे, सनबर्न, रोसैसिया, सोरायसिस या एक्जिमा के कारण स्किन में होने वाली दिक्कतों को दूर कर राहत प्रदान करता है।
प्राकृतिक चमक और आपके त्वचीय स्वास्थ्य को बढ़ाने में सहायक
गुलाब के तेल में विटामिन सी होता है, जो आपकी खराब होती त्वचा को एक प्राकृतिक चमक और आपके त्वचीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। एक्सफोलिएशन चमकदार और स्वस्थ त्वचा के लिए एक जरूरी एलिमेंट है। यह चेहरे पर डेड स्किन को हटाकर प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। ।
त्वचा को गहराई से करता है स्वस्थ
गुलाब का तेल अपनी ड्राई स्किन पर गहराई में जाकर नमी प्रदान करता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड नियमित इस्तेमाल करने पर वचा को रूखी और बेजान होने से बचाता है।
इस तरह करें गुलाब के तेल का इस्तेमाल
- गुलाब के तेल से चेहरे की मालिश करके आप रूखी और सिकुड़ी त्वचा को हाइड्रेट कर सकते हैं।
- रात में सोने से पहले इसके चेहरे पर इस्तेमाल से पूरी रात ये स्किन को स्वस्थ रखने का काम करता है। इसके लिए कुछ बूंदें गुलाब का तेल लें और हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मसाज करें।
- गुलाब के तेल का इस्तेमाल फेस मास्क की तरह करने के लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और कुछ बूंदें गुलाब का तेल मिलाकर इसे चेहरे पर तब तक लगा छोड़ दें जब तक ये पूरी तरह से सूख ना जाए। जिसके उपरांत हल्के हाथों से गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर रोज ऑयल की मसाज कर लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में एक बार जरूर अपलाई करें।
- मॉइस्चराइजर के रूप में भी गुलाब के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। इसे सीधे अपने चेहरे पर लगाने की जगह आप अपनी डेली यूज में आने वाली क्रीम में मिक्स करके इससे बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं।
- गुलाब के तेल को मेकअप को हटाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। कॉटन पैड पर कुछ बूंदें रोज़ ऑयल की डालकर इससे अपने चेहरे पर लगे मेकअप को क्लीन करें। ये तरीका फेस को साफ करने के साथ हाइड्रेट और सॉफ्ट करता है। अब आपका चेहरा गुलाब की खुशबू से तारों ताजा भी नजर आएगा।