Happy Bada Mangal 2024: आज है आखिरी बड़ा मंगल, बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए अपने प्रियजनों को भेजें ये सन्देश

Happy Bada Mangal 2024: आज ज्येष्ठ माह का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल है ऐसे में आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बड़ा मंगल की शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं।

Update: 2024-06-18 03:27 GMT

Happy Bada Mangal 2024 (Image Credit-Social Media)

Happy Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 18 जून को है। ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों तक अपने शुभकामना सन्देश पंहुचा सकते हैं। आज हम आपके लिए बड़ा मंगल पर कुछ ऐसे सन्देश लेकर आये हैं जिनसे आपको हनुमान जी का आशीर्वाद और उनकी कृपा हमेशा मिलती रहेगी।

बड़ा मंगल शुभकामना सन्देश (Bada Mangal Wishes 2024)

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। वहीँ आज सभी चौथा और आखिरी बड़ा मंगल मना रहे हैं। ऐसे में इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बड़ा मंगल की शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं। आइये रक नज़र डालते हैं बड़ा मंगल संदेशों पर। .

बजरंगी जिनका नाम है

सत्संग जिनका काम है

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है

Happy Bada Mangal 2024

जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो तो हनुमान है

Happy Bada Mangal 2024

करो कृपा मुझ पर है बजरंबली,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

Happy Bada Mangal 2024

पहन के लाल लंगोटा,हाथ मैं है सोटा

दुश्मन का करते हरदम नाश,

भक्तों को कभी नहीं करते निराश

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

जय जय बजरंगबली

Happy Bada Mangal 2024

बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर,

दाता अर्ज सुन लो मेरी अब

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

Happy Bada Mangal 2024

मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।

Happy Bada Mangal 2024

हनुमान की महिमा अपरंपार है,

उनकी आराधना से होता उद्धार है।

जो भी सच्चे मन से उनका ध्यान लगाएगा,

वह निश्चित ही सुख और समृद्धि पाएगा।

अंजनी पुत्र की भक्ति हर संकट मिटाएगी।

चौथे बड़े मंगल की बधाई!

संकट में जो हनुमान का नाम लेगा,

वह निश्चित ही हर विपदा से निकलेगा।

उनके चरणों में जो शीश झुकाएगा,

वह सुख-शांति का अनुभव पाएगा।

चौथे बड़े मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान जी की सेवा से मिलती है शक्ति,

उनकी कृपा से ही होती है समृद्धि।

वह हर संकट का नाश करते हैं,

अपने भक्तों के दुख हरते हैं।

चौथा बुढवा मंगल की शुभकामनाएं!

हनुमान जी की सेवा में है सच्ची शक्ति,

उनकी कृपा से मिलती है असली भक्ति।

जो भी उन्हें सच्चे मन से ध्याएगा,

वह हर विपदा से बाहर निकलेगा।

तीसरा बड़े मंगल शुभ हो!

दुश्मन का करते हरदम नाश,

भक्तों को कभी नहीं करते निराश

सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना

जय जय बजरंगबली बुढवा मंगल की बधाई!

Tags:    

Similar News