New Year 2023 Wishes Messages: नए साल पर लागए ये व्हाट्सएप स्टेटस, लोगों को दे ऐसे बधाई

New Year 2023 Wishes Messages: साल 2022 खत्म होने को है और साल 2023 शुभ रहने वाला है। ऐसे में हर कोई इस आने वाले नए साल को बड़े उत्साह के साथ मनाने का इंतजार कर रहा है।;

Written By :  Anjali Soni
Update:2022-12-31 06:42 IST

New Year 2023 Wishes(photo-social media)

New Year 2023 Wishes: साल 2022 खत्म होने को है और साल 2023 शुभ रहने वाला है। ऐसे में हर कोई इस आने वाले नए साल को बड़े उत्साह के साथ मनाने का इंतजार कर रहा है. और आप सभी सगे संबंधियों को नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं दें। जैसा कि आप जानते हैं कि लोग इस आने वाले नए साल में जश्न के माहौल में डूब जाएंगे।और हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार आप सभी इस नए साल में New Year Wishes 2023 कहने के लिए बहुत इच्छुक होंगे, इसलिए आपकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए हमने आपको इस लेख में बहुत ही अच्छे विशेष संदेश प्रदान किए हैं। आपको संदेशों की सहायता से अपने मोबाइल के माध्यम से अपने दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर 2023 कोट्स भेजने की आवश्यकता है। और आने वाले नए साल को मंगलमय बनाएं।


आने वाला हर दिन खुशियों का त्योहार आपके दिल में हो सबके लिए प्यार नया साल मुबारक हो तुम्हें मेरे यार


हर साल आता है हर साल जाता है इस नए साल में आपको वह सब मिले जो आपका दिल चाहता है


दिन को रात से पहले चांद सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले ईयर 2023


गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,

थिरकते कदमो से आया है आज नया साल

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है.

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं


दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,

जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो

उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया है नया साल

खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो.

नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं


फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं


जब तक तुमको ना देखूं,

मेरे दिल को करार ना आएगा,

तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,

नए साल का ख्याल भी नही आएगा.

Happy New Year


कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी

चाहत अपनों की सबके साथ होगी

न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि

नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं


दिल से निकली दुआ है हमारी,

जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,

गम ना दे खुदा आपको कभी,

चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।

Happy New Year to you


सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से।

नव वर्ष की शुभकामनाएं..


नये साल की सुबह के साथ,

आपकी जिंदगी भी उजालों

से भर जाये यही दुआ करेंगे,

नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!


Tags:    

Similar News