Hera Pheri 3 Cast Net Worth: बाबू राव, राजू या घनश्याम, कौन है ज्यादा अमीर, ये जान चौंक जाएंगे

Hera Pheri 3 Cast Net Worth: सोशल मीडिया पर इस समय हेरा फेरी 3 काफी ट्रेंड हो रहा है। फिल्म की आइकॉनिक तिगड़ी को एक साथ देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है।;

Written By :  Shreya
Update:2024-11-12 11:27 IST

Hera Pheri 3 Cast (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Hera Pheri 3 Cast Net Worth: साल 2000 में आई कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' (Comedy Film Hera Pheri) का क्रेज आज भी फैंस के बीच खत्म नहीं हुआ है। ये मूवी बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इसके दो पार्ट अभी तक रिलीज हो चुके हैं, Hera Pheri और Phir Hera Pheri (2006) और दोनों ही पार्ट काफी सफल रहे। अब फैंस को इंतजार है हेरा फेरी 3 का।

हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर फिल्म के स्टार कास्ट अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को साथ में स्पॉट किया गया, जिसके बाद फिल्म हेरा फेरी 3 की चर्चा तेज हो गई है। तीनों को एक साथ देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ‘हेरी फेरी 3' की शूटिंग जल्द ही शुरू वाली है। सोशल मीडिया पर भी हेरी फेरी 3 ट्रेंड करने लगा है।

राजू, घनश्याम या बाबूराव कौन है ज्यादा अमीर

फिल्म को रिलीज हुए इतने साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इस मूवी के आइकॉनिक किरदार राजू, घनश्याम और बाबूराव और उनके डायलॉग्स लोगों को याद हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर इन किरदारों के मीम्स भी काफी बनते हैं। इन करेक्टर्स को निभाया था अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने। आज हम जानेंगे कि आखिर इन तीनों में रियल लाइफ में कौन सबसे ज्यादा अमीर है।

अक्षय कुमार टोटल नेटवर्थ (Akshay Kumar Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जिससे वह इंडस्ट्री के सफल और कामयाब एक्टर बन गए। वह हिंदी सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से भी एक हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्टर एक फिल्म करने के लिए करीब 80 से 100 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं।

अक्षय आज के समय में फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स, प्रोडक्शन हाउस, निवेश और कई अन्य जरियों (Akshay Kumar Income Source) से कमाई करते हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 742 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये होने का अनुमान भी जताया गया है।

सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति (Suniel Shetty Total Net Worth)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

'अन्ना' के नाम से मशहूर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) देश के सबसे अमीर स्टार्स में से एक हैं। वह एक अभिनेता होने के अलावा एक खरबपति बिजनेसमैन भी हैं। एक्टर ने प्रोडक्शन हाउस से लेकर रियल एस्टेट और कई स्टार्ट-अप्स में निवेश किया है, जहां से उनकी तगड़ी कमाई होती है। वह 'बार एंड क्लब' के अलावा कई रेस्टोरेंट और होटल के भी मालिक हैं, जो देश के अलग-अलग शहरों में स्थित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन बिजनेस से सुनील शेट्टी सालाना 100 करोड़ रुपये के आसपास कमा लेते हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ 250 से 300 करोड़ रुपये (Suniel Shetty Total Net Worth) के आसपास आंकी गई है।

परेश रावल नेटवर्थ (Paresh Rawal Net Worth In 2024)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

परेश रावल भी बॉलीवुड के मशहूर और टैलेंटेड एक्टर हैं। वह स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीत लेते हैं। किरदार चाहे कोई भी हो परेश अपनी एक्टिंग से उनमें अलग जान फूंक देते हैं। फिल्मों से वह मोटी कमाई करते हैं। जानकारी के मुताबिक, परेश रावल के पास मौजूदा समय में करीब 108 करोड़ रुपये रुपये की कुल संपत्ति है। वह एक महीने में 1 करोड़ रुपये और सालाना 12 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं। परेश एक फिल्म के लिए 2 करोड़ तक वेतन (Paresh Rawal Film Fees) चार्ज करते हैं। जबकि ब्रांड का प्रचार करने के लिए 80 लाख रुपये वसूलते हैं।

Tags:    

Similar News