HydraFacial Ultimate Guide: खूबसूरती में चार चांद लगाता है हाइड्रा फेशियल, जानिए कितना है स्किन के लिए सुरक्षित
HydraFacial Ultimate Guide Hindi: हाइड्रा फ़ेशियल में त्वचा को साफ़ करने के लिए वैक्यूम टिप का इस्तेमाल किया जाता है।
HydraFacial Ultimate Guide Hindi: ग्लैमर और आधुनिकता के पायदान पर आगे बढ़ती दुनियां में आखिर कौन खूबसूरत दिखना नहीं चाहता। खासकर महिलाओं का फिट और सुंदर दिखना तो उनके दृढ़ आत्मविश्वास और व्यक्तिव का एक अहम हिस्सा है। इस कड़ी में ब्यूटी ट्रीटमेंट के तरीकों में भी बड़ा बदलाव आ चुका है। अब एडवांस तकनीकों के जरिए कई बड़ी सौंदर्य समस्याओं को चुटकी में हल किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कल हाइड्रा फ़ेशियल एक त्वचा उपचार का नया विकल्प काफी ट्रेंडी हो रहा है। जिसमें एक खास डिवाइस की मदद से त्वचा को साफ़, एक्सफ़ोलिएट, हाइड्रेट, और पोषण दिया जाता है।
हाइड्रा फ़ेशियल में त्वचा को साफ़ करने के लिए वैक्यूम टिप का इस्तेमाल किया जाता है।इसमें त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, और कैमोमाइल अर्क और त्वचा को पोषण देने के लिए सीरम का इस्तेमाल किया जाता है।यह त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाता है।
यह त्वचा को गहराई से साफ़ करता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है।यह त्वचा में रोम छिद्रों को भी छोटा करता है। साथ ही यह त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट सुरक्षा देता है।
यह त्वचा की बनावट और उसकी चमक व कसाव में तेजी से सुधार करता है और महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करता है। यही वजह है कि आज कल महिलाएं सैलून में इस फेशियल की खासा डिमांड कर रहीं हैं।
पिछले कुछ समय से ब्यूटी ट्रीटमेंट में काफी पॉपुलर हो चुका यह फेशियल त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए प्राकृतिक चमक प्रदान करने में सहायक माना जा रहा है।
हाइड्रा फेशियल वर्तमान में वैश्विक स्तर पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ये 80 से अधिक देशों में उपलब्ध है।
इस फेशियल के प्रभाव के बारे में लखनऊ स्थित रिवैंप ब्यूटी सैलून की ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी सिंह ने खास जानकारियां दी...
ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार हाइड्रा फेशियल एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट है, जिसे इलेक्ट्रिक डिवाइस की मदद से फेस पर अप्लाई किया जाता है।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस ट्रीटमेंट में क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन, एक्सट्रैक्शन और हाइड्रेशन शामिल होता है। इसके कितने सेशन करने है, यह त्वचा की समस्या पर निर्भर करता है। ये डिवाइस चेहरे के रोमछिद्रों से गंदगी और अन्य अशुद्धियों को निकालकर त्वचा को गहराई से साफ करती है।
किस उम्र पर इस फेशियल का चयन करना होता है बेहतर
ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, “25 की उम्र के बाद त्वचा से धीरे-धीरे कोलेजन और अन्य तत्व कम होने लगते हैं, जिनकी पूर्ति करने में हाइड्रा फेशियल मददगार साबित होता है।
हाइड्रा फेशियल को 25 साल की उम्र के बाद करवाना चाहिए क्योंकि इससे पहले त्वचा खुद में ही प्राकृतिक रूप से बेबी स्किन की तरह काम करती है और खुद ही सारे डैमेज की भरपाई करने में सक्षम होती है।
खुद किया जा सकता हाइड्रा फेशियल ?
एक्सपर्ट के मुताबिक हाइड्रा फेशियल के लिए एक खास डिप्लोमा कोर्स करना होता है, जिसके बिना इस ट्रीटमेंट को कर पाना संभव नहीं होता है।
घर पर हाइड्रा फेशियल करने से पहले आपको इससे जुड़ी सही जानकारी होनी चाहिए। किसी की देखा देखी हाइड्रा फेशियल के उत्पाद और डिवाइस लाकर आप त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।“
हाइड्रा फेशियल की कितनी है टाइम लिमिट
आम तौर पर तो फेशियल की जरूरत 15 से 20 दिनों के अंतराल पर पड़ती है, वहीं हाइड्रा फेशियल का असर 20 से 25 दिनों तक रहता है।
लेकिन आपको एक डेढ़ महीने बाद ही इसका दोबारा सीटिंग लेना चाहिए। डिवाइस का अत्यधिक इस्तेमाल स्किन के लिए अनुकूल नहीं माना जाता।
क्या होते हैं हाइड्रा फेशियल के चार्जेज?
ब्यूटी इन्हेंसमेंट के लिए ट्रेंडी बन चुके हाइड्रा फेशियल की कीमत की बात करें इसकी अन्य फेशियल से ज्यादा होती है क्योंकि इसके उत्पाद और डिवाइस काफी महंगे होते हैं।इसका चार्ज 3,500 से 6 हजार रुपये तक जाता है।
हाइड्रा फेशियल लेते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान
त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं ताकि सूरज की क्षति से हाइड्रा की परत को कोई नुकसान न हो।
“ऑफर के चलते कम खर्च के आकर्षण में बिल्कुल नहीं आना चाहिए। कई सैलून हाइड्रा फेशियल के नाम पर लोगों को चीट भी कर रहे हैं। हमेशा हाइड्रा फेशियल किसी ट्रस्टेड ज सैलून या स्किन एक्सपर्ट से ही लें।“
हाइड्रा फेशियल करवाने के बाद विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार कम से कम एक तक त्वचा पर किसी भी तरह के कॉस्मेटिक उत्पाद का इस्तेमाल न करें।
( लेखिका वरिष्ठ पत्रकार हैं ।)