LPG Cylinder: गैस सिलेंडर हो गया है खत्म? ना करें चिंता, 15 मिनट में दूर होगी समस्या
LPG Cylinder : गैस सिलेंडर एक ऐसी चीज है जो हमारी दैनिक दिनचर्या का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। कई बार घर चले जाने से हम परेशान हो जाते हैं लेकिन अब आसानी से इसका समाधान किया जा सकता है।
इन तरीकों से मिलेगा समस्या का निजात
अगर आपका गैस सिलेंडर अचानक से खत्म हो गया है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके लिए आप अपनी गैस एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं और सिर्फ 15 मिनट के अंदर आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा। लोगों के घर में अलग-अलग कंपनी के गैस सिलेंडर होते हैं जिनमें इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस शामिल है। इन कंपनियों के अलग-अलग नंबर होते हैं जिन पर संपर्क अगर आप अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं।
HP गैस का नंबर
9222201122 ये नंबर एचपी गैस की उपभोक्ताओं के लिए सहायक साबित होने वाला है। अगर आपका गैस सिलेंडर अचानक से चला गया है और आपको दूसरे सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो आप इस नंबर का इस्तेमाल कर अपने लिए सिलेंडर मंगवा सकते हैं।
इंडेन गैस का नंबर
758888824 यह नंबर इंडेन गैस के उपभोक्ताओं के लिए और अगर वह गैस चले जाने की समस्या से परेशान है तो इस नंबर पर संपर्क कर अपने लिए गैस सिलेंडर मंगवा सकते हैं।
भारत गैस का नंबर
जो लोग भारत गैस के उपभोक्ता है उन्हें एक नंबर के जरिए अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा। इसके लिए आपको 1000224344 पर संपर्क करना चाहिए।
ऐसे करें संपर्क
अपनी समस्या के निदान के लिए आपको बस इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा और फिर व्हाट्सएप पर Hi भेजना होगा। ऐसे ही आप मैसेज करेंगे आपको तुरंत ही रिप्लाई आएगा और वह आपसे लैंग्वेज का ऑप्शन पूछेंगे कि आपको हिंदी में बात करना है या फिर इंग्लिश में। आप जिस लैंग्वेज में बात करना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं। इसके बाद आपके पास शिकायत के अलग-अलग ऑप्शन आएंगे जहां से मेनू में से आप सिलेंडर बुकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं। जैसे ही आप यहां रिफिल का ऑप्शन चुनेंगे कुछ देर में गैस सिलेंडर आपके पास पहुंच जाएगा और आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा।