Jaya Kishori: जया किशोरी जी को इस चीज़ का है बेहद शौक, हर तस्वीर में देख सकते हैं आप

Jaya Kishori: आज जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं उस नज़रिये से जब आप अब उनका कोई वीडियो और तस्वीर देखेंगे तब आप उनके साथ एक चीज़ पर गौर करेंगे। आइये जानते हैं ऐसी कौन से चीज़ है जो उन्हें काफी पसंद है।;

Update:2023-08-08 09:02 IST
Jaya Kishori (Image Credit-Social Media)

Jaya Kishori: कथावाचक जया किशोरी जी का स्टाइल स्टेटमेंट कर किसी को काफी पसंद आता है। यही वजह है कि वो आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करतीं हैं। वो बेहद खूबसूरत हैं और इसकी चर्चा भी अक्सर होती रहती है। वहीँ एक आम लड़की की ही तरह जया जी के कई सारे शौक हैं फिर चाहे वो कपड़ों का हो या एक्सेस्सरीज़ का। जया जी के कई वीडियो अपने देखें होंगे लेकिन आज जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं उस नज़रिये से जब आप अब उनका कोई वीडियो और तस्वीर देखेंगे तब आप उनके साथ एक चीज़ पर गौर करेंगे। आइये जानते हैं ऐसी कौन से चीज़ है जो उन्हें काफी पसंद है।

जया किशोरी जी को इस चीज़ का है बेहद शौक

कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori Latest News) को भी आम लड़कियों की ही तरह कपड़ों और गहनों का काफी शौक है। आपने जया जी के खूबसूरत सूट का कलेक्शन तो पहले ही देखा होगा। वहीँ आपको बता दें कि जया जी को झुमकों का काफी शौक है। आपको वो अकसर एक से बढ़कर एक ईयररिंग्स पहने नज़र आएंगी।

जया जी हमेशा एथिनिक ऑउटफिट में ही नज़र आती हैं इसके साथ ही उनके ईयररिंग भी इसके मैचिंग होते हैं। वो अक्सर इंडियन वियर के साथ मेल खता हुआ ईयररिंग कैरी करतीं हैं। आइये एक नज़र डालते हैं उनके बेहतरीन इयररिंग्स पर।

तस्वीरो के माध्यम से हम आपको जया किशोरी जी के इयररिंग्स कलेक्शन की एक झलक दिखाएंगे। जहाँ जया जी अक्सर सिंपल और सोबर ऑउटफिट ही पहनतीं हैं।

जया जी अपने ड्रेस की मैचिंग इयररिंग्स भी पहनतीं हैं आप उन्हें अक्सर अपने ड्रेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहने देखा गया है।

अपने सोबर ऑउटफिटस के साथ भी जया किशोरी मैचिंग ईयररिंग्स पहनतीं हैं। उनका स्टाइल बेहद अनोखा है। वो ज़्यादातर हैवी ईयररिंग्स के साथ प्यारी दिखतीं हैं। उनका सादा लुक भी लोगों को काफी पसंद आता है। वो या तो साड़ी पहनतीं हैं या सूट इन दोनों ही ऑउटफिट पर उनका ईयररिंग का कलेक्शन काफी अच्छा है।

इसके अलावा उन्हें कभी कभी छोटी छोटी बालियों में भी देखा गया है। जिसमे भी वो काफी प्यारी नज़ार आतीं हैं। जया जी जब महज़ 6 साल की थीं तभी से उन्होंने अध्यात्म की ओर आपने लगाव रखना शुरू कर दिया था।

इन सब के साथ साथ उन्हें डांस का भी काफी शौक है वो काफी क उम्र में सोनी टीवी के शो बूगी वूगी में भी परफॉर्म कर चुंकीं हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Tags:    

Similar News