Kargil Vijay Diwas Wishes: ज़रा याद उन्हें भी कर लो....... ! कारगिल विजय दिवस पर भेजिए सभी को सन्देश

Kargil Vijay Diwas Wishes: देश पर कुर्बान हुए वीर सपूतों को याद करता है कारगिल विजय दिवस, आप भी इस दिन की बधाई भेजिए सभी को जब भारत ने पकिस्तान को हरा कर कारगिल युद्ध पर विजय प्राप्त की थी।

Newstrack :  Network
Update:2024-07-26 08:02 IST

Kargil Vijay Diwas Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Kargil Vijay Diwas Wishes 2024: हमारे भारत देश का इतिहास महापुरुषों के त्याग और बलिदान के किस्सों और कहानियों के साथ भरा हुआ है। वहीँ आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। ये दिन होता है देश के उन सपूतों की शहादत को याद करने का जिन्होंने कारगिल के युद्ध में अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। 26 जुलाई 1999 को देश ने कारगिल युद्ध विजय किया था और तभी से हर साल हम 26 जुलाई को कारगिल दिवस मानते हैं। आइये इस अवसर पर सभी को कारगिल दिवस की बधाई सन्देश भेजें।

इस कारगिल दिवस पर आप भी एक दूसरे को कारगिल दिवस कोट्स भेज सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं कारगिल विजय दिवस संदेशों पर।/

कारगिल विजय दिवस सन्देश (Kargil Vijay Diwas Wishes)

दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,

आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

दिलों में हौसलों का तूफ़ान लिए फिरता हूं,

मैं हिंदुस्तान हूं पानी से भी दिए जलाने का हुनर लिए फिरता हूं,

मैं भारतीय सेना हूं।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन,

जय हिन्द जय भारत

जिन्हें है प्यार वतन से,

वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,

मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,

देश की आजादी बचाते हैं

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...

ना तेरा, ना मेरा,

ना इसका, ना उसका

ये वतन है सबका

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

जब खून खौल फौलाद हुआ,

मरते दम तक डटे रहे वो,

तब ही तो देश आजाद हुआ।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।

मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,

कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,

तिरंगा है मेरी आन, बान शान,

कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान।

मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु,

दुश्मन को चाटता हूं धूल

आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,

मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल।

दुनिया करती जिसे सलाम,

वो है भारत का सैनिक महान,

रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल,

वो है भारत का जवान।

कारगिल विजय दिवस की बधाई

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,

उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।

कारगिल विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Tags:    

Similar News