Karwachauth 2023: करवाचौथ के लिए ये हैं बेस्ट मेंहदी डिज़ाइन, इतनी आसान हैं की आप खुद भी लगा सकतीं हैं इसे
Karwachauth 2023: करवाचौथ पर लगाएं ये लेटेस्ट मेहँदी डिज़ाइनस जिन्हे लगाना है बेहद आसान और ये आपको स्टाइलिश लुक भी देंगीं।
Karwachauth 2023: करवाचौथ को अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में क्या आपने अपनी खरीदारी चूड़ी, साड़ी और अन्य सामान की खरीदारी कर ली? इन सभी चीज़ों के साथ कुछ बेहद ज़रूरी चीज़ें भी होती हैं जो अब इस त्योहार का ख़ास हिस्सा बन चुके हैं जैसे सैलून में जाकर मेकअप और मेहँदी। वहीँ अगर आप घर पर रहकर ही अपने पति के लिए सज रहीं यहीं और मेहँदी भी लगा रहीं हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान सी मेहँदी डिज़ाइन लेकर आये हैं जिसे आप आसानी से घर पर लगा सकतीं हैं।
करवाचौथ बेस्ट मेंहदी डिज़ाइन
करवाचौथ का व्रत सभी सुहागिने अपने पति की लम्बी आयु के लिए रहतीं हैं इस दिन वो निर्जला व्रत रखतीं हैं और शाम को चन्द्रमा को देखकर ही अपना व्रत तोड़ती हैं। इस साल करवाचौथ 1 नवंबर को मनाया जायेगा। वहीँ बाज़ारों में रौनक पहले से ही शुरू हो चुकी है। यहाँ हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और आसान सी करवाचौथ डिज़ाइन लेकर आये हैं।
करवाचौथ पर मेहँदी न सिर्फ सौंदर्य को बढाती है बल्कि ये एक परंपरा का हिस्सा भी है। जिसमे महिलाये सुन्दर डिज़ाइन बनवाती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करतीं हैं।
कहते हैं जिसकी मेहँदी का रंग जितना ज़्यादा गहरा होता है उसका प्यार उतना ही गहरा होता है। ऐसे में महिलाएं अपने पति ले लिए अपने हांथों में मेहँदी लगाकर उन्हें रिझाने और अपने दिल में छुपे प्यार को दर्शाने के लिए भी मेहँदी लगाती हैं।
करवाचौथ के दिन कुछ महिलाये शादी की तरह ही तैयार होती हैं और हांथों के साथ साथ पैरों में भी मेहँदी लगवातीं हैं।
मेहँदी लगाना एक प्राचीन परंपरा है जिसमे महिलाएं अपने हांथों और पैरों में सुन्दर डिज़ाइन बनाया करतीं थीं। ये एक पौधा होता है जिसकी पत्ती को पीसकर मेहँदी का पाउडर तैयार किया जाता है। वहीँ कुछ लोग इसकी पत्ती तोड़कर इसे पीसकर ही इसे लगते थे।
करवाचौथ पर अगर आप भी अपने पति के लिए व्रत रखने वाली हैं और मेहँदी लगाने का विचार कर रहीं है तो आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत मेहँदी डिज़ाइन लेकर आये हैं।
यहाँ हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश और आसान मेहँदी डिज़ाइन लेकर आये हैं। जिन्हे आप चाहे तो खुद भी लगा सकतीं हैं।