जल्द मिलेगी राहत! अगर आपको है जोड़ों का दर्द, तो पढ़ें ये खबर

एक तो सर्दी का मौसम, ऊपर से जोड़ों के दर्द!सर्दी के मौसम में वृद्धों को जोड़ो में दर्द काफी बढ़ जाता है। अगर आपके शरीर के जोड़ों में दर्द रहता है, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, जोड़ो के दर्द छुटकारा पाना अब पहले से कहीं आसान हो सकता है।

Update: 2019-12-10 05:50 GMT

लखनऊ: एक तो सर्दी का मौसम, ऊपर से जोड़ों के दर्द!सर्दी के मौसम में वृद्धों को जोड़ो में दर्द काफी बढ़ जाता है। अगर आपके शरीर के जोड़ों में दर्द रहता है, तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, जोड़ो के दर्द छुटकारा पाना अब पहले से कहीं आसान हो सकता है। केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने रियूमेटाइड आर्थराइटिस का इलाज खोज निकालने का दावा किया है।

वैज्ञानिकों ने पाया सच...

केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने रियूमेटाइड आर्थराइटिस का इलाज खोज में पाया कि लिवर (यकृत) में मौजूद हेलमिंथ नामक परजीवी में उन्हें ऐसा प्रोटीन मिला है, जो जोड़ों में मौजूद आर्टीकुलर कार्टिलेज की मरम्मत कर सकता है। जोड़ों के बीच कुशन या गद्दीनुमा यह संरचना ही जब घिस जाती है, तो समस्या उत्पन्न होती है।

रिपोर्ट में सच आया सामने...

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर छह में से एक व्यक्तिआर्थराइटिस यानी जोड़ों के दर्द से पीड़ित है। समय रहते समुचित इलाज न होने और दिनचर्या में सुधार न लाने पर दवाओं का कुछ खास असर नहीं होता।

वहीं दूसरे तरफ, घुटने के ऑपरेशन और प्रत्यारोपण में भी लाखों रुपये का खर्च आता है, फिर भी कोई गारंटी नहीं रहती है कि जोड़ों के दर्द से पुरी तरह समाधान प्राप्त हो जाएगा। ऐसे में लोग प्राय: दर्द की दवा खा लेते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि लगातार दवाओं के सेवन से किडनी और प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

शोध से पता चला...

सीडीआरआइ के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के डॉ. नैवेद्य चट्टोपाध्याय और डॉ. यासिर खान के इस शोध को फेडरेशन ऑफ अमेरिकन सोसाइटी फॉर एक्सपेरीमेंटल बायोलॉजी के प्रतिष्ठित जर्नल फेसेब ने प्रकाशित किया है। दुनिया इसे अहम मान रही है।

डॉ. चट्टोपाध्याय और डॉ. खान ने को बताया कि मिट्टी से सीधे प्राप्त की जाने वाली सब्जियां जैसे मूली, गाजर, आदि के जरिए या साफ-सफाई के अभाव में अधिकतर लोगों में लिवर में बड़ी संख्या में यह परजीवी (लिवर फ्लूक) घर बना लेते हैं।

गौरतलब है कि भारत में यह बेहद आम है। चूंकि इंसानी शरीर ऐसे परजीवियों से लगातार लड़ने की कोशिश करता है, जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। प्रतिरोधक क्षमता का क्षरण होने के कारण लगभग सौ तरह की बीमारियां होने की आशंका रहती है।

इसमें से सबसे आम है रियूमेटाइड आर्थराइटिस है। वैज्ञानिकों ने इस परजीवी में ही एक ऐसे प्रोटीन का होना पाया है, जो आर्टिकुलेट कुशन की मरम्मत में कारगर है।

डॉ. चट्टोपाध्याय ने कहा...

डॉ. चट्टोपाध्याय के अनुसार आर्थराइटिस के उपचार के लिए एंटीबॉडी बेस्ड दवा का प्रयोग किया जाता है। दुनिया मे कुछ ही कंपनियां ऐसी दवा बनाती हैं। यह बहुत महंगी होने के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी प्रभावित करती है।

अफसरों की यह है राय...

लखनऊ सीडीआरआइ डॉ. नैवेद्य चट्टोपाध्याय के मुताबिक, लिवर में मौजूद परजीवी में ऐसा प्रोटीन मिला है, जो हड्डियों और जोड़ों में मौजूद कुशन (आर्टीकुलर कार्टिलेज) को क्षतिग्रस्त होने से रोकेगा, साथ ही इनकी मरम्मत भी करेगा।

आर्थराइटिस रोग में कार्टिलेज के क्षतिग्रस्त होने के कारण ही जोड़ों में सूजन व असहनीय दर्द की समस्या होती है। कार्टिलेज के समुचित उपचार से दर्द का कारण ही खत्म हो जाएगा। इस प्रोटीन से बनी दवा को इंजेक्शन के रूप में लिया जा सकेगा।

Tags:    

Similar News